खबर आज तक

India

आचार संहिता लगने के बाद इस योजना से हटाई गई CM सुक्‍खू और इंदिरा गांधी की फोटो

आचार संहिता लगने के बाद इस योजना से हटाई गई CM सुक्‍खू और इंदिरा गांधी की फोटो

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के कारण लगी आदर्श आचार संहिता के बाद इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान योजना के आवेदन फॉर्म से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के फोटो हटा दिए गए हैं।

प्रदेश सरकार ने कुछ दिन पहले ही प्रदेशभर की 18 साल की अधिक आयु की युवतियों और महिलाओं के लिए 1500 रुपये मासिक की पेंशन देने की घोषणा को अधिसूचित किया था। इसके लिए जारी किए फॉर्म में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की फोटो थी। आवेदन के लिए महिलाओं में उत्साह है तथा जन्म प्रमाणपत्र, हिमाचली प्रमाणपत्र सहित अन्य दस्तावेजों का बनाने के लिए जिला अस्पतालों सहित अन्य जगह भीड़ उमड़ रही है।

अब आचार संहिता लगने के बाद योजना के फॉर्म भरने पर असमंजस की स्थिति बन गई थी, क्योंकि चुनाव आयोग ने 24 घंटे में सरकार के प्रचार संबंधित सामग्री को हटाने के आदेश दिए थे। ऐसे में योजना के फार्म पर लगे मुख्यमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री के फोटो के कारण इसे कार्यालय में नहीं लिया जा सकता था।

इसी बीच अुनसूचित जाति, ओबीसी अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम लोगों के सशक्तिकरण विभाग की ओर से फार्म में बदलाव कर दोनों नेताओं के फोटो हटाकर बिना फोटो का फॉर्म वेबसाइट पर लोड कर दिया है। महिलाएं इस फार्म को भरकर जमा करवा सकती हैं। फॉर्म केवल जमा ही होंगे, इस पर आगामी कार्रवाई आचार संहिता हटने के बाद ही होगी। लोग नया फॉर्म ईएसओएमए.एचपी.जीओवी.इन से डाउनलोड कर सकते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top