खबर आज तक

Latest News

सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकोर सिंह ने सरकार पर जमकर निशाने साधे

सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकोर सिंह ने सरकार पर जमकर निशाने साधे

सिद्दू मूसे वाला की बरसी पर बड़े इकट्ठा हुए लोगों को संबोधित करते हुए सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकोर सिंह ने सरकार पर जमकर निशाने साधे उन्होंने खुलकर पंजाब सरकार और केंद्र सरकार पर आरोप लगाए कि यह दोनों सरकारों ने जोर लगा लिया कि वह सिद्दू मूसे वाला की बरसी पर अधिक इकट्ठा न होने दें जिसके चलते इंटरनेट सेवा बंद कर दी और उन्होंने कहा कि दूसरों को जेलों में मोबाइल और इंटरनेट माहिया करवाया जा रहा है जगह-जगह पर नाकेबंदी की गई उन्होंने कहा कि सरकार ने जितनी भी कोशिश कर ले मगर वह अपने बेटे के लिए इंसाफ लेकर रहेंगे सिद्धू के पिता ने यह भी कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में भी उनके बेटे पर मामले दर्ज हुए और कुछ अधिकारियों ने जानबूझकर उन्हें परेशान किया उन्होंने मंच से सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इसके बाद सिद्धू की माता सरपंच चरण कौर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हम आज भी गुलाम हैं जिसके चलते वह सरकार से पूछना चाहती है कि अमृतपाल सिंह को आज के दिन ही गिरफ्तार करना था आज के दिन ही इंटरनेट बंद करना था उन्होंने कहा कि उनके साथ एक बार फिर 29 मई जैसा दिन गुजरा है माता चरण कौर ने लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की

बस्सी में पहुंचे कांग्रेस के नेता प्रताप बाजवा ने कहा कि sidhu-moose-wala के पिता और माता नहीं अपने दर्द को बयान किया है कैसे एक आम घर के लड़के को सुपरस्टार बनने पर राजनीतिक लोग और प्रशासनिक लोग कैसे तंग कर रहे थे और आज उन्हें इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है वारिस पंजाब की मुखी अमृतपाल पर पुलिस की कार्रवाई पर बोलते हुए प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि यह सब ड्रामेबाजी है sidhu-moose-wala की बरसी समागम में लोग ना पहुंच पाए इसलिए यह कदम उठाया है उन्होंने कहा कि चांद लोगों के लिए पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और सरकार को यह तक मालूम नहीं की अमृतपाल सिंह गिरफ्तार किया है या नहीं सरकार ने सोच समझकर यह दिन चुना है लॉरेंस बिश्नोई द्वारा निजी चैनल को इंटरव्यू दिए जाने पर प्रताप बाजवा ने कहा कि डीजीपी पंजाब जो तस्वीरें दिखा रहे थे उस तस्वीरों में ही दूसरी इंटरव्यू दिखाई दी है जिसे साफ पता चलता है कि यह इंटरव्यू पंजाब की जेल से की गई है और पंजाब मैं सरकार नाम की कोई चीज नहीं है

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top