खबर आज तक

Himachal

G 20 सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा में चूक , फर्जी पत्रकार के खिलाफ शिकायत 

Featured

G 20 सम्मेलन 

G 20 में राष्ट्रीय सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर कांगड़ा जिला के एक पत्रकार ने की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में की शिकायत फर्जी पत्रकार व विभाग कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करते हुए पूरे मामले की जांच के लिए आग्रह किया गया। आपको बता दे कि धर्मशाला में हुए G 20 सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो के अधिकारीयों एवम कर्मचारियों की लापरवाही व गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली की वजह से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि G 20 सम्मेलन में आये मेहमानों की सुरक्षा में चूक सोच समझकर व जानबूझकर की गई थी। इस सम्मेलन में कई पत्रकार फर्जी पास बनवाकर पहुंच गए थे।

जानकारी के अनुसार जी 20 सम्मेलन में राहुल चावला नाम के युवक ने DD News के नाम पर फर्जी पास बनवाया, ओर उसे इस्तेमाल भी किया। जबकि वह डीडी न्यूज का पत्रकार ही नहीं है। वह डीडी न्यूज का पत्रकार बनकर रेडिसन ब्लू होटल धर्मशाला में जी 20 के सम्मेलन की पत्रकार वार्ता में पहुंच गया था। आपको ज्ञात होगा कि हाल ही में कैसे उत्तर प्रदेश में पत्रकारिता का फर्जी पास लेकर तीन आरोपियों ने पुलिस हिरासत में दो लोगों की हत्या कर दी थी। यदि इसी प्रकार का प्रकरण जी 20 में घटित हो जाता तो भारत वर्ष की छबि को अंतराष्ट्रीय स्तर पर गहरा धक्का लगता लेकिन गनीमत रही कि धर्मशाला में ऐसा कुछ नहीं हुआ ।

उपरोक्त फर्जी पास को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग के बिना बनवाना सम्भव नहीं है। गहन विस्तृत जांच का विषय है कि धर्मशाला DPRO डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने कैसे इस युवक का नाम PIB को लिस्ट में भेजा और pib ने बिना जांच के कैसे जी 20 सम्मेलन की कवरेज करने के लिए फर्जी पास बना दिया। इसके अलावा रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित सम्मेलन और पत्रकार वार्ता में ऐसे कई पत्रकार वहां मौजूद थे जो पत्रकार थे ही नहीं।

 

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विभागीय अधिकारीयों की मिलीभगत से पत्रकारों के फर्जी पास बनवाए गए। हम जैसे ईमानदारी से पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों की छबि को इससे गहरा धक्का लगा है अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप जी 20 सम्मेलन मे मौजूद रहे सभी पत्रकारों के दस्तावेजों की दोबारा जांच कर पता लगाया जाए कि कितने पत्रकार फर्जी तरीके से सम्मेलन में आए थे। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर तैयार फर्जी पास बनवाने वाले इन पत्रकारों और लापरवाह कर्मचारियों के ‌खिलाफ अभी तक कोई भी कार्रवाई अम्ल में नही लाई गई है। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप इस संदर्भ में कानून कार्यवाही अम्ल में लाने की कृपा करें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top