खबर आज तक

Himachal

हिमाचल में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह

हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 6 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। 3 और चार सितंबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान नयना देवी में 49, जोगिंद्रनगर 5, धर्मशाला तीन, शिमला-3 और पालमपुर में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

लोगों को प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है। वहीं प्रदेश में करीब 42 सड़कों पर आवाजाही ठप है। इसके अलावा 8 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित हैं।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top