खबर आज तक

Politics

बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई, इसलिए डाली गई है यााचिका

बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई, इसलिए डाली गई है यााचिका

हिमाचल के बागी विधायकों के मामले में सर्वाेच्च न्यायालय मंगलवार को सुनवाई करेगा। विधानसभा सदस्यता गंवाने वाले सभी छह बागियों का केस सर्वाेच्च न्यायालय में सूचीबद्ध हो गया है। केस कोर्ट नंबर दो में न्यायाधीश संजीव खन्ना के पास है। मंगलवार को यह केस 36 नंबर पर लिस्ट हुआ है। खास बात यह है कि केस लिस्ट होने से पहले ही एक निर्दलीय विधायक पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब देखना यह है कि सर्वाेच्च न्यायालय इस पूरे मामले पर क्या फैसला लेता है। मंगलवार का दिन प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम के लिहाज से काफी व्यस्त रहने वाला है। चैतन्य शर्मा और अन्य की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ लगे इस केस पर समूचे हिमाचल की नजरें हैं। गौरतलब है कि राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग के बाद सदस्यता गंवाने वाले सभी छह विधायक पंचकूला शिफ्ट हो गए थे, जबकि विधानसभा में संसदीय कार्यमंत्री हर्षबर्धन चौहान की शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने सुनवाई के बाद सदस्यता समाप्त करने का फैसला दिया था।

विधानसभा से अयोग्य करार होने के बाद बागियों ने सर्वाेच्च न्यायालय का रुख किया। इस दौरान पंचकूला में करीब दस दिन गुजारने के बाद सभी बागी ऋषिकेश शिफ्ट हो गए हैं। इन छह बागियों के साथ ही तीन निर्दलीय विधायक भी ऋषिकेश में ही हैं। ऋषिकेश में कड़ी सुरक्षा के बीच निर्दलीय और बागी विधायकों को रखा गया है। फिलहाल, अब पूरे मामले की सुनवाई सर्वाेच्च न्यायालय में होने वाली है। इस सुनवाई के बाद जो भी फैसला सामने आएगा, वह प्रदेश की राजनीति में मचे कोहराम पर गहरा असर डालने वाला होगा। सर्वाेच्च न्यायालय में बागी सदस्यता बचाने को पक्ष रखेंगे, तो विधानसभा अध्यक्ष सदस्यता पर उनके दिए गए फैसले को बरकरार रखने को लेकर अपना तर्क देंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top