खबर आज तक

Himachal

Proud moment : अन्तरराष्ट्रीय पैनल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रोफेसर नायर

Proud moment

नोबेल पुरस्कार सम्मेलन में हुई देश से अकेले विशेषज्ञ की घोषणा, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में हैं तैनात

इंग्लैंड की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में होगा सचिवालय

मोनिका शर्मा, धर्मशाला

अमरीका की राजधानी वाशिंगटन में आयोजित नोबेल पुरस्कार शिखर सम्मेलन 2023-24 में दो दिन पहले हुई एक घोषणा न सिर्फ भारत बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई है। देश के एकमात्र प्रोफैसर का चयन सूचना पर्यावरण पर गठित अंतराष्ट्रीय पैनल में हुआ है। प्रदेश के लिए गर्व की बात इसलिए कि चुने गए प्रोफैसर प्रदीप नायर केंद्रीय विश्विवद्यालय धर्मशाला में शोध निदेशक तथा मिडिया विभाग के प्रौफैसर के रूप में सालों से सेवाएं दे रहे हैं।

 

धर्मशाला स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के न्यू मीडिया विभाग के प्रोफेसर प्रदीप नायर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्था इंटरनेशनल पैनल ऑन द इनफॉरमेशन एनवायरमेंट (आईपीआईई) में विशेषज्ञों के पैनल में शामिल किया गया है। इस पैनल में 55 देशों के कुल 200 विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं। इस पैनल में प्रोफेसर नायर, भारत के इकलौते विशेषज्ञ होंगे, जोकि केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

यह पैनल विश्व भर में गलत एवं भ्रामक सूचनाओं के प्रवाह, अफवाहों और दुष्प्रचार जैसे गंभीर विषयों पर व्यापक कार्य करेगा। लगभग एक वर्ष पूर्व बनाई गई इस अंतर्राष्ट्रीय संस्था का सचिवालय इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में रहेगा।

दरअसल, हाल ही के वर्षों के दौरान विशेषकर कोरोनाकाल में विश्व भर में जिस प्रकार गलत एवं भ्रामक सूचनाओं, अफवाहों तथा झूठी खबरों का अथाह प्रवाह देखने को मिला, उसको देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसी नीति निर्धारक संस्था की आवश्यकता महसूस की गई जोकि सूचना के प्रवाह में इस असंतुलन पर कार्य कर सके। इसी के परिणामस्वरूप गत वर्ष नोबल पुरस्कार शिखर सम्मेलन के दौरान इंटरनेशनल पैनल ऑन द इनफॉरमेशन एनवायरमेंट के गठन की घोषणा की गई।

इनफॉरमेशन साइंटिस्ट्स के इस पैनल में प्रोफेसर प्रदीप नायर का चयन किया गया है।

*व्यक्तिगत परिचय* 

प्रोफेसर प्रदीप नायर का जन्म दक्षिण भारत के केरल राज्य के कन्नूर जिले में हुआ जबकि उनकी दसवीं तक शिक्षा तमिलनाडु राज्य के कोयंबटूर में हुई है! इसके बाद उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की तथा बाद में 6 साल देश के प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबारों में बतौर पत्रकार सेवाएं देने के बाद वह विश्व बैंक में कम्युनिकेशन कंसलटेंट के रूप में सेवाएं दे चुके हैं! प्रोफेसर नायर पिछले 11 साल से सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला में कार्यरत हैं! प्रोफेसर नायर यहां 7 साल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में डीन के रूप में सेवाएं दे चुके हैं!

वर्तमान में नायर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में शोध विभाग के निदेशक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं!

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top