खबर आज तक

Himachal

12 सितंबर को शांता करेंगे सौरभ कालिया नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन, विश्रांति में मनाएंगे अपना 90वां जन्मदिवस 

सौरभ कालिया नर्सिंग कॉलेज

पालमपुर : हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने एक प्रैस वक्तव्य में कहा कि 12 सितम्बर को वे जीवन के 89 वर्ष पूरे करके 90वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। 100 से केवल 10 कम – यह सोचकर खुशी होती है।

इस बार मेरे जन्मदिन 12 सितम्बर को विवेकानन्द हस्पताल में सौरभ कालिया नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन किया जा रहा है। मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि कई वर्षों से रूका पडे़ इस कॉलेज का उद्घाटन हो रहा है। इसलिए इस कार्यक्रम के कारण मैं उस दिन घर पर नहीं रहूंगा। मेरा सौभाग्य है कि मैं इस बार का जन्मदिन स्वामी विवेकानन्द जी के चरणों में मनाऊंगा।

कार्यक्रम के बाद मैं विश्रान्ति में आ जाऊंगा और 3 से 5 बजे तक अपने सभी मित्रों और शुभचिन्तकों के साथ जन्मदिन मनाऊंगा। मुझे बधाई देने वाले सभी मित्रों से मेरा निवेदन है कि इस बदले कार्यक्रम के अनुसार विश्रान्ति में अवश्य आयें। हर वर्ष की तरह आप सब के साथ मुझे हलवा खाने में आनन्द आयेगा। आने वाले सभी लोगों को एक विषेश लाभ होगा कि वे सब 16 करोड़ रू से बने विश्रान्ति भवन को देख सकेंगे।मुझे विश्वास है कि आप सब मित्र अवश्य दर्शन देगें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top