खबर आज तक

Himachal

बंद हो जाएगा सस्ता राशन; जल्द कर लें ये काम, पढ़िए पूरी खबर

बंद हो जाएगा सस्ता राशन

मोनिका शर्मा, धर्मशाला

कार्ड उपभोक्ताओं को सरकार ने राहत दी है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने अब 31 अगस्त तक ई-केवाईसी न करवाने वाले राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी करवाने के लिए तिथि को 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अब राशन कार्ड उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी का कार्य करवाने के लिए एक माह का समय अतिरिक्त मिल गया है।

यदि कोई उपभोक्ता 30 सितम्बर तक अपना आधार कार्ड उपलब्ध नहीं करवाता तो उनके राशन कार्ड अस्थाई रूप में बन्द हो जाएगे। जिला कांगड़ा में राशन कार्डों के आधार पर कुल 17.80,989 लाभार्थी पंजीकृत है, जिनमें से 11,66,251 लाभार्थियों की ई-केवाईसी पूर्ण हो चुकी है तथा 6,14,563 लाभार्थियों की ई-केवाईसी होनी शेष है।

जिला कांगड़ा में अभी तक 66 फीसदी उपभोक्ताओं ने ही ई-केवाईसी करवाई है तो वहीं 34 फीसदी उपभोक्ता अभी भी ई-केवाईसी करवाने के लिए शेष रहते है।

खाद्य आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक पुरषोत्तम सिंह ने शेष बचे लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान में जाकर अपनी ई-केवाईसी 30 सितम्बर, 2023 तक करवा लें। ई-केवाईसी का सफल न होना, लाभार्थी के आधार का अपडेट न होना होता है, क्योंकि बच्चों को 5 वर्ष एवं 15 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अपने आधार को अपडेट करवाना होता है।

इसलिए जिन लाभार्थियों ने अपने आधार अपडेट नहीं करवाए है, वह आधार केन्द्र में जाकर पहले अपना आधार अपडेट करवा लें तथा उसके पश्चात अपनी ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें।

सभी शेष बचे लार्भाथियों से अनुरोध है कि वे अपनी ई-केवाईसी 30 सितम्बर, 2023 से पूर्व करवाना सुनिश्चित करें। यदि किसी लाभार्थी को इस बारे किसी प्रकार की कठिनाई आती है, तो वह विभाग के दूरभाष न० 01892-222877 पर सम्पर्क कर सकते है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top