खबर आज तक

Himachal

धर्मशाला की नैना सेना में बनी लेफ्टिनेंट

Featured

धर्मशाला की नैना 

वीरभूमि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला दाड़ी की बेटी नैना अब सेना में ऑफ्सिर बन गई। ईविंगज एकडेमी धर्मशाला की छात्रा नैना ने चेन्नई ओटीए में पासिंग आउट परेड के बाद मणिपुर में सेवाएं देने का जिम्मा संभाल लिया है। पासिंग आउट परेड में उनके माता-पिता ने भाग लिया। वहीं वीरभूमि की बेटी ने पूरे हिमाचल के नाम रोशन कर दिया है। गौर रहे कि कंबाइड डिफेंस सर्विसस सीडीएस परीक्षा में देश भर के लाखों उम्मीदवारों में नैना ने टॉप-17 में स्थान बनाया था। ऑफ्सिर्ज ट्रेनिगं एकेडमी ओटीए चेन्नई में 11 माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद देश सेवा का जिम्मा संभाल लिया है। अब वीरभूमि की बेटियां भी भारतीय सीमाओं की सुरक्षा की प्रहरी बनकर देश भर में प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। दाड़ी की नैना ने कड़ी मेहनत, ईविग्ंज एकेडमी धर्मशाला व स्कूल-कॉलेजों के शिक्षकों के मार्गदर्शन से अपने हौंसलों की ऊंची उड़ान भरी है।

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला दाड़ी की रहने वाली नैना की आरंभिक पढ़ाई नवोदय स्कूल पपरोला में हुई है। पिता मदन लाल व माता रवीना चौधरी ने बेटी के हौसलों बको उड़ान दी। जमा दो पास करने के बाद ईविग्ंज एकेडमी धर्मशाला में विशेष कोर्स कर उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के कांलिदी कॉलेज में बैचलर इन कंप्युटर एप्लिकेशन किया है। इसी दौरान नैना ने पांच बार सीडीएस सहित एफकैट की परीक्षा पास कर तीन बार एसएसबी तक पहुंचने में भी कामयाबी हांसिल की, हालांकि इस दौरान फाईनल सलेक्शन नहीं हो पाई। उधर, ईविग्ंज एकेडमी धर्मशाला के डायरेक्टर गुलशन वर्मा ने बताया कि हिमाचल धर्मशाला से उनकी छात्रा का सेना में लेफ्टिनेंट गर्व के पल हैं। उन्होंने बताया कि नैना को समारोह में सम्मानित किया जाएगा, यह हिमाचल की बेटियों को प्रेरित करने के लिए बहुत बड़ा उदाहरण है। अब लड़कों की तरह राज्य की बेटियां भी इस मुकाम की ओर बढ़ेंगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top