पुलिस थाना गगल के तहत ग्रामीणाें ने दो लोगों को चिट्टे सहित पकड़ा है, जबकि दो लोग भाग गए। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि गांव इच्छी के शिव मंदिर में चार युवक आधे घंटे से बैठे हुए थे और चिट्ठे की डील कर रहे थे और वहां से इच्छी पंचायत का पंच सोनू गुजर रहा था और जब वह आधे घंटे बाद वापस आया तो चारों वहीं पर ही बैठे हुए थे उसे शक हुआ तो उसने कुछ ग्रामीणों को बुलाकर बैठने के बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ आनाकानी की। दो वहां से फरार हो गए और दो को उन्होंने पकड़ लिया। उनमें से एक के पास चिट्टा बरामद किया।
इस बारे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को फोन किया और पुलिस ने मौके पर आकर दोनों को हिरासत में ले लिया और दो जो फरार हुए हैं पुलिस उनकी छानबीन में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को भी इसी शिव मंदिर से चोरों ने दानपात्र को तोड़कर नकदी व मंदिर का अन्य सामान चुरा लिया था। इसकी शिकायत भी गगल पुलिस थाने में दर्ज है।
थाना प्रभारी पुष्प राज ने बताया कि जैसे ही ग्रामीणों ने फोन किया तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पकड़े हुए लड़कों में से एक रणित पुत्र संजय अग्रवाल व दूसरा रोहित पुत्र अशोक कुमार बीरता गर्ग कालोनी का निवासी है, जबकि फरार तीसरा साहिल जो कांगड़ा फ्लोर मिल से बताया जा रहा है और चौथा जो चिट्ठे की सप्लाई करता है वह अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
कांगड़ा के डीएसपी सुनील राणा से बात की गई तो उन्होंने साफ कहा है कि चिट्टे के आरोपितों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी, ताकि आगे से इस नशे के कारोबार को रोका जा सके।