खबर आज तक

Uncategorized

Lahaul Flash Flood: लाहुल पुलिस व प्रशासन ने आधी रात को रेस्‍क्‍यू किए 105 यात्री, 30 छतड़ू में फंसे

हिमाचल प्रदेश में भारी का दौर अभी थमने वाला नहीं है। रविवार को डोहरनी नाले में फंसे 105 यात्रियों को लाहुल स्पीति पुलिस व प्रशासन के बचाव दल ने बीआरओ के साथ मिलकर रेस्कयू कर लिया है। देर रात तक चले इस रेस्कयू अभियान में 105 यात्रियों को कोकसर पहुंचाया, जबकि वाहन चालकों सहित 30 यात्रियों को डोहरनी से वापस छतड़ू भेजा। एक वाहन भी मलबे की चपेट में आया है। वाहन चालक वाहन खड़ा करके आगे सड़क देखने निकला था कि ऊपर से मलबा आ गया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है।
हालांकि छतडू में खतरे वाली कोई बात नहीं है। पांच से अधिक ढाबों में खाने पीने व रहने की व्यवस्था है। साथ ही स्थानीय कारोबारियों ने वहां टेंट भी लगाए हुए हैं। लेकिन जब पर्यटक छतडू से आगे डोहरनी नाले में फंस गए तो प्रशासन चिंता बढ़ गई। यात्रियों के डोहरनी नाले में फंसे होने की सूचना जब केलंग प्रशासन को मिली तो प्रशासन ने रेस्कयू टीम के साथ घटना स्थल की ओर कूच किया। पुलिस ने जगह जगह जवान तैनात किए थे। सड़क खराब होने का हवाला देते हुए पुलिस ने काजा जाने वाले यात्रियों को कोकसर से ही वापस कर दिया। लेकिन काजा व चंद्रताल से मनाली आ रहे यात्री डोहरनी नाले में आई बाढ़ में फंस गए। फंसे यात्रियों को पुलिस रेस्क्यू टीम ने बीआरओ की गाड़ियों में कोकसर पहुंचाया। छतड़ू में ठहरे यात्रियों को प्रशासन ने रहने व खाने पीने की व्यवस्था की।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top