खबर आज तक

Sports

Virat Kohli के संन्यास के पीछे क्यों पड़े हैं पाकिस्तान के खिलाड़ी, अफरीदी के बाद अख्तर ने भी दिया सुझाव

टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं। एशिया कप में न केवल उन्होंने तीन साल के शतकों के सूखे को खत्म किया बल्कि सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह मोहम्मद रिजवान के बाद दूसरे बल्लेबाज रहे। उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक सहित कुल 276 रन निकले। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि वह एशिया कप से पहले अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे थे। उनके फॉर्म में लौटने से निश्चिततौर पर भारत के वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों को बल मिला है लेकिन लगता है पाकिस्तान के खिलाड़ियों को यह हजम नहीं हो रहा है कि कोहली टी20 में अपने इस फॉर्म को आगे भी जारी रखें।

यही कारण है कि पाकिस्तान से उनके रिटायरमेंट को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है। नई प्रतिक्रिया पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर की तरफ से आई है। इंडिया डॉट कॉम से बात करते हुए शोएब ने विराट के रिटायरमेंट के बारे में कहा कि “कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट ले सकते हैं। वह ऐसा फैसला क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट में लंबे वक्त तक खेलने के लिए कर सकते हैं। अगर मैं उनके स्थान पर होता तो बड़े उद्देश्य के लिए इस तरह के फैसले जरूर करता”

आपको बता दें कि यहां अख्तर के कहने का मतलब है कि वह यदि क्रिकेट के बाकी फॉर्मेट में अच्छा करना चाहते हैं तो उन्हें क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट को छोड़ देना चाहिए।

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदि ने भी उनके रिटायरमेंट को लेकर अपनी बात रखी थी और कहा था कि कोहली को तब रिटायरमेंट लेनी चाहिए जब वो खेल में अपने पीक पर हों। अफरीदी ने कहा कि विराट कोहली को उस स्तर पर नहीं पहुंचना चाहिए जहां पर उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top