खबर आज तक

Sports

IND vs AFG Asia Cup 2022 Live Streaming: जीत के साथ वतन लौटना चाहेगी टीम इंडिया, कब और कहां देखें मुकाबला

एशिया कप 2022 से पहले ही बाहर हो चुकी टीम इंडिया सुपर 4 के अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के साथ खेलेगी। घरेलू टी20 सीरीज से पहले टीम यहां जीत दर्ज कर एक अच्छे मोमेंटम के साथ वतन लौटना चाहेगी। दूसरी तरफ अफगानिस्तान का सफर भी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार के साथ खत्म हो गया है लेकिन एशिया कप 2022 उनके लिए यादगार रहा है। लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर श्रीलंका और बांग्लादेश को हराने वाली अफगानिस्तान ने सुपर 4 में पाकिस्तान के नाक में भी दम कर दिया।

पाकिस्तान भले ही मुकाबला जीत गई लेकिन अफगानिस्तान ने पूरी दुनिया को यह संदेश तो दे ही दिया कि आने वाले समय में उनके खिलाफ मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। अफगानिस्तान के फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहेगी और दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। यदि आप भी भारत और अफगानिस्तान के बीच इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।

कब होगा भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच?

भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच 8 सितंबर, गुरुवार को होगा।

भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच कहां होगा?

भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

कितने बचे शुरू होगा भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच?

भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस शाम 7 बजे हो जाएगा।

कहां देख सकते हैं भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच?

भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप के इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते है। यदि आप इस मैच को फ्री में देखना चाहते हैं तो आप डीडी स्पोर्ट्स पर यह मैच देख सकते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top