खबर आज तक

ipl

IPL : पंजाब ने तीन से विकेट से हराया गुजरात

अहमदाबाद–
गुजरात टाइटन्स वर्सेज पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए। इस तरह पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे पंजाब ने 19.5 ओवर में 200/7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने 89 रनों की दमदार पारी खेली। 200 रनों के जवाब में पंजाब को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। कप्तान शिखर धवन दूसरे ही ओवर में एक रन बनाकर आउट हो गए। जॉनी बेयरेस्टो के रूप में पंजाब को दूसरा झटका लगा।

इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब और गुजरात दोनों टीमों में एक-एक बदलाव देखने को मिला। इंजर्ड लियाम लिविंगस्टोन की जगह सिकंदर रजा, जीटी में डेविड मिलर की जगह केन विलियमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन रिद्धिमान साहा 11 रन बनाकर आउट हो गए। गुजरात ने पावरप्ले का फायदा उठाया। भले ही एक विकेट गंवाया, लेकिन 52 रन जोड़े। केन विलियमसन (26) के रूप में गुजरात को दूसरा झटका लगा। साई सुदर्शन 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शुभमन गिल ने 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top