खबर आज तक

Himachal

Manali-Kiratpur Four lane: पीएम मोदी आज कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का करेंगे वर्चुअली लोकार्पण, अब मनाली आना होगा आसान

Manali-Kiratpur Four lane: पीएम मोदी आज कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का करेंगे वर्चुअली लोकार्पण, अब मनाली आना होगा आसान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का पुंग तक नई दिल्ली से वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम को पीटरहाफ शिमला में सुना जाएगा। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और भाजपा का समस्त नेतृत्व शामिल होगा। प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि इस फोरलेन को बनाने में 4759 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

69 किलोमीटर लंबे फोरलेन को बनाने में कंपनी को करीब चार साल लगे। इसमें ग्रीन फील्ड की लंबाई 47.753, ब्राउन फील्ड की 21.45 किलोमीटर है। 14 अगस्त, 2019 को ब्राउन फील्ड का 249 करोड़ का टेंडर अवार्ड हुआ था। 27 नवंबर, 2019 को काम शुरू हुआ और 30 अप्रैल, 2023 को इसे पूरा कर लिया गया। ग्रीन फील्ड का टेंडर 16 अक्टूबर, 2020 को अवार्ड हुआ और 12 अगस्त, 2021 को काम शुरू कर सात जून, 2023 को इसे पूरा कर दिया।

इस परियोजना में पांच टनल बनाई गई हैं। इनमें सबसे बड़ी टनल 1800 मीटर गरामोड़ा, टीहरा टनल 1265 मीटर, भवाणा टनल 740 मीटर, तुन्हू टनल 550 मीटर और सबसे छोटी टनल बागछाल 465 मीटर लंबी है। सभी टनल डबललेन तैयार हो गई हैं। चार टनल की समानांतर सुरंग के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। परियोजना में कुल 37 पुल बने हैं। इनमें 22 बड़े और 15 छोटे पुल हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top