खबर आज तक

Himachal

Himachal Weather updates : बर्फबारी से जाम हुआ हिमाचल ; 239 सडक़ें बंद, आज और कल मौसम साफ

प्रदेश में लगातार बारिश और बर्फबारी  से जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया है। प्रदेश के हजारों गांवों में अधेरा पसर गया है। बर्फबारी के कारण प्रदेश भर में 729 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं, जिसके कारण लोगों को अंधेरे में सर्द रातें गुजारनी पड़ रही है। वहीं, इसके अलावा राज्य में 239 सडक़ें बंद होने से प्रदेश के कई ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संपर्क कट गए हैं।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा सडक़ें लाहुल स्पीति जिला में बंद है। यहां पर 139, चंबा में 53, कुल्लू में 31, शिमला में 11 व तीन सडक़ें मंडी जिला में बंद हैं। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि सडक़ों को बहाल करने को मशीनरी और कर्मचारी तैनात कर दी है।

729 ट्रांसफार्मर बने शोपीस

प्रदेश भर में बर्फबारी से 729 ट्रांसफार्मर बंद है। सबसे ज्यादा ट्रांसफार्मर चंबा जिला में बंद है। चंबा में 533, लाहुल-स्पीति में 117, हमीरपुर में 15, किन्नौर और कांगड़ा में आठ-आठ, शिमला और ऊना में दो-दो और सिरमौर में 44 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद है। बिजली बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में बर्फबारी के कारण बंद पड़े ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए बिजली बोर्ड के कर्मचारी फील्ड में डट गए हैं।

29 पेयजल योजनाएं ठप, पानी की सप्लाई बंद

बर्फबारी से प्रदेश में वाटर सप्लाई की 29 स्कीमें ठप होने से लोगों पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में चंबा में 27 और लाहुल-स्पीति में दो योजनाएं बंद है। बुधवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी रहा, जबकि निचले क्षेत्रों में भी जमकर बारिश हुई है।

रोहतांग पर 30 इंच बर्फबारी दर्ज 

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा बर्फबारी लाहुल-स्पीति जिला के कोकसर में 71 सेंटीमीटर, गौंधला में 51, सलूणी में 46, कुकुमसेरी में 32, भरमौर में 30, केलांग में 24, हंसा में 20, कोठी में 20, सांगला और खदराला में आठ सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके अलावा रोहतांग टॉप 30 इंच, अटल टनल में 24, नारकंडा में एक, खड़ापत्थर में दो, चांशल में चार, डोडराक्वार में तीन और छितकुल में तीन इंच बर्फबारी दर्ज की गई ।

 

आज और कल मौसम साफ

 

प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को मौसम के साफ रहने का अनुमान है, जबकि 28 जनवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 28 और 29 जनवरी को प्रदेश में फिर से बारिश व बर्फबारी के आसार है।

 

देहरा में सबसे ज्यादा बारिश

प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश देहरा में दर्ज की गई है। देहरा में 93 एमएम, नगरोटा सूरियां में 90, चंबा में 73, कांगड़ा में 70, गुलेर में 69, धर्मशाला में 68, नादौन में 58, ऊना में 49, घमरूर में 48, खेड़ी में 49, सुजानपुर टीहरा में 43, पालमपुर में 41, चुवाड़ी में 40, झंडूता में 36, हमीरपुर व अगहर में 29, बैजनाथ में 25, बरठीं में 24, नयनादेवी में 23, भराड़ी में 17 और भोरंज में 16 एमएम बारिश हुई है।

 

अटल टनल बर्फ से लकदक

कुल्लू । अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ और साउथ पोर्टल बर्फ से लकदक हो गए हैं। भारी बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई है। इस वजह से लाहुल घाटी का मनाली से संपर्क कट गया है। लाहुल-स्पीति की 139 सडक़ों पर यातायात बंद हो गया है। रोहतांग, बारालाचा, शिंकुला दर्रा और कुंजुम दर्रा में लगातार बर्फबारी हो रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top