खबर आज तक

Himachal

Himachal Weather : प्रदेश में फिर उग्र होगा मौसम, 13 को यलो, 14 सितंबर को ओरेंज अलर्ट

प्रदेश में एक बार फिर से मौसम लोगों को सताएगा। दो दिनों की राहत के बाद मौसम विभाग की ओर से यलो और ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र शिमला के अनुसार रविवार व सोमवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन मंगलवार को यलो अलर्ट, जबकि बुधवार को ओरेंज अलर्ट रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं में व्यवधान व दृश्यता की स्थिति में कमी आने की संभावनाओं के साथ भू-स्खलन हो सकता है।

 

फिलवक्त शनिवार को ऊना में 35.4 डिग्री अधिकतम, जबकि कल्पा में 11.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। 29 जून से लेकर अब तक के 74 दिनों की मानसून की अवधि में 326 लोगों की मौत, 637 घायल व 12 लोग लापता हुए हैं। 35 पक्के और 139 कच्चे मकान पूरी तरह से जमींदोज हुए हैं, जबकि 104 पक्के और 743 कच्चे मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है। 167 दुकानों व उद्योगों, 19 लेबर शेड/पुलों को क्षति पहुंची है, जबकि 810 गोशालाओं और 56 घराट व श्मशानघाटों को क्षति पहुंची है। 21.92 करोड़ के नुकसान के ऐवज में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 13.04 करोड़ रुपए की राहत राशि बांटी जा चुकी है। मौसम केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मंगलवार को यलो, जबकि बुधवार को ओरेंज अलर्ट रहने की संभावनाएं हैं और इस अवधि में लोग संबंधित विभागों द्वारा जारी की गई सलाह व दिशा-निर्देशों का पालन करें। वहीं प्रदेश भर में शनिवार को अधिकतम तापमानों में शिमला में 22.8, सुंदरनगर 30.4, भुंतर में 31.8, कल्पा में 24.2, धर्मशाला में 27.0, ऊना में 35.4, नाहन 30.0, केलांग 24.0, पालमपुर 25.1, सोलन में 29.7, मनाली में 24.8, कांगड़ा में 28.9, मंडी में 28.7, बिलासपुर में 33.6, हमीरपुर में 27.3, चंबा में 30.3, डलहौली में 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top