खबर आज तक

Himachal

World hearing day: हेड फोन का कम करे इस्तेमाल, नहीं तो भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम: डॉ राजीव गुप्ता

डॉ राजीव गुप्ता

हेड फोन का कम करे इस्तेमाल

मोनिका शर्मा,  धर्मशाला 

भारत वर्ष में डब्ल्यूएचओ की ओर से वर्ल्ड हियरिंग डे मनाया गया इसी कड़ी में जिला कांगड़ा के निजी व सरकारी अस्पतालों में भी वर्ल्ड हियरिंग डे मनाया गया और लोगो को अपने कानों को कैसे सुरक्षित रखा जाए इस बारे में भी विस्तार से बताया गया वही ईएनटी के स्पेस्लिस्ट डॉ राजीव गुप्ता ने बताया कि अगर युवाओं को अपने कानों को सुरक्षित रखना है तो उन्हें हेड फोन का इस्तेमाल काम करना होगा उन्होंने बताया कि अगर युवा एक दिन में दो से तीन घंटों तक हेड फोन का इस्तेमाल करते है तो उन्हें आने वाले समय मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैईएनटी के स्पेस्लिस्ट डॉ राजीव ने कहा कि कुछ खास आदते है जिन्हे अपनाने से लोग अपने कानों को सुरक्षित रख सकते है उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कुछ लोग मौजूदा समय मे हेड फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते है उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार अगर हम अपना हेड फोन एक दिन में दो से तीन घंटे इस्तेमाल करते है तो चार पांच साल के बाद दस प्रतिशत से ज्यादा संभावना है कि ऐसे लोगो को कान की बीमारी हो सकती है, उन्होंने कहा कि वही कुछ लोगो अपने कानों को साफ करने के लिए ईयर बर्ड का इस्तेमाल करते है वही डब्ल्यूएचओ के मुताबिक ईयर बर्ड के बिल्कुल भी इस्तेमाल नही करना चाहिए इससे कान का संक्रमण होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है उन्होंने कहा कि मामूली जुकाम खांसी की वजह से भी कुछ लोगो को कान के इन्फेक्शन हो जाता है उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों द्वारा इसे अनदेखा किया जाता है और कान से पस का निकलना लोग एक आम सी बात मानते है उन्होंने कहा कि अगर युवाओं के अंदर या फिर बच्चों के कान से पस निकलती है और अगर उसका समय रहते इलाज न किया जाए तो कान के पर्दे में छेद हो जाता हैं और अगर एक बार कान के पर्दे में छेद हो जाए तो कान की सुनने की क्षमता जा सकती है उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों में कान में कई तरह के संक्रमण होने की आशंका भी बनी रहती है उन्होंने सभी लोगो से अपील करते हुए कहा अगर किसी भी व्यक्ति को कान से संबंधित कोई भी शिकायत हो तो तुरंत अपने निजी चिकित्सक से संपर्क करे ताकि समय रहते बीमारी का इलाज किया जा सके

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top