खबर आज तक

Himachal

स्कूल शिक्षा बोर्ड की एक और गलती, दसवीं के छात्र को दोबारा देना पड़ेगा पेपर, जानिए पूरा मामला

स्कूल शिक्षा बोर्ड

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की लापरवाही की लगातार खबरें आ रही हैं। अब स्कूल शिक्षा बोर्ड की लापरवाही का खामियाजा प्रदेश के दसवीं कक्षा के एक और छात्र को भुगतना पड़ेगा। सोशल साइंस विषय की उत्तरपुस्तिका गुम होने पर अब छात्र को अगस्त में दोबारा से परीक्षा देनी होगी। इससे पहले भी दसवीं-12वीं के करीब पांच छात्र बोर्ड की इस लापरवाही के कारण दोबारा परीक्षा देने को मजबूर हुए हैं।

जानकारी के अनुसार प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च 2023 में आयोजित हुई टर्म-2 परीक्षा के दौरान जिला मंडी के दसवीं कक्षा के एक छात्र की सामाजिक विज्ञान विषय की उत्तरपुस्तिका गुम हो गई। इसके चलते बोर्ड प्रबंधन अब छात्र के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन करेगा।

यह परीक्षा आठ अगस्त को सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा का संचालन संबंधित प्रधानाचार्य के समन्वयन में होगा।

परीक्षा सामग्री बोर्ड की ओर से प्रतिनियुक्त संवाहक के माध्यम से परीक्षा केंद्र पर परीक्षा तिथि से एक दिन पहले पहुंचा दी जाएगी। परीक्षा का आयोजन तीन अगस्त को सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। इससे पहले बोर्ड की ओर से 10वीं-12वीं की टर्म-1 परीक्षा के दौरान करीब पांच छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं गुम हुईं थी। जिसके चलते संबंधित छात्रों को दोबारा से परीक्षा देनी पड़ी थी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top