खबर आज तक

Himachal

पुलिस ट्रेनिंग सेंट्रर गोलीकांडः 7 घंटे चला ऑपरेशन, फिर भी घायल ASI के सीने से नहीं निकाली जा सकी गोली

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) डरोह में प्रशिक्षण के दौरान गोली चलने में घायल एएसआई की हालत नाजुक बनी हुई है. साढ़े सात घंटे आपरेशन चलने के बाद भी घायल एएसआई के शरीर से गोली नहीं निकाली जा सकी है. आपरेशन के दौरान 12 यूनिट रक्त चढ़ाना पड़ा और फिलहाल, आईसीयू में भर्ती है. घायल एएसआई किशन चंद डाक्टरों की निगरानी में हैं.

दरअसल, जब किशन चंद को टांडा लाया गया तो उसकी गंभीर हालत थी. काफी रक्त बहने के कारण किशन चंद को पीजीआई भी रेफर नहीं किया जा सका. रात को नौ बजे शुरू हुआ आपरेशन सुबह के साढ़े चार बजे तक चला. गोली से किशन के दिल को भी नुकसान पहुंचा हैदरअसल, ट्रेनिंग के बाद पुलिस जवान अपनी बंदूक को साफ कर रहे थे. तभी अचानक बंदूक से गोली निकल गई. गोली साथ खड़े एएसआई सहित अन्य एक जवान को जा लगी. बिमल गुप्ता ने बताया कि एक सिपाही के पैर में गोली लगी और फिर पास में खड़े एक एएसआई के पेट में जा घुसी.

वहीं PTC डरोह में घायल हुये जवान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जहन में घटना की जानकारी है. हम लगातार नज़र बना कर रखे हुए हैं. हालांकि, जवान को एयरलिफ्ट करने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ऐसा होगा तो भी सरकार हरसम्भव मदद करेगी. बता दें कि सीएम बुधवार को कांगड़ा के दौरे पर पहुंचे हैं.न

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top