खबर आज तक

Himachal

धर्मशाला की बदलाव यात्रा में लोकल आप लीडर हाशिए पर, प्रो कुलवंत राणा को छोड़कर किसी को नहीं मिली जगह

धर्मशाला से टिकट के दावेदार राकेश चौधरी रहे परिदृश्य से रहे गायब
चौधरी के न होने से दिन भर रहा चर्चाओं का दौर, बरसात में गरमाई धर्मशाला

धर्मशाला- स्मार्ट सिटी धर्मशाला में निकली आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा में लोकल लीडरों को कम ही जगह मिली। हालांकि धर्मशाला से आप के कोषाध्यक्ष प्रो कुलवंत राणा जरूर इस बदलाव यात्रा में सुपर हीरो बनकर छाए रहे। उनके चेहरे पर गजब का कोन्फिडेंस कुछ और ही कहानी बयां कर रहा था। खास बात यह कि इस रैली में धर्मशाला से आप के टिकट के दावेदार राकेश चौधरी नजर नहीं आए। अमूमन हल्की सी हलचल पर राकेश चौधरी धर्मशाला के हर इवेंट में छाए रहते हैं, लेकिन बदलाव यात्रा में वह नहीं दिखे। ऐसे में दिन भर गॉसिप का दौर रहा। खबर आज तक ने जब राकेश चौधरी से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनके दोनों नंबर स्विच ऑफ आए। दूसरी ओर आप की इस बदलाव यात्रा में जयराम ठाकुर सरकार निशाने पर रही। आप के उपाध्यक्ष एसएस जोगटा व रमा गुलेरिया ने भाजपा सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए। वहीं आम आदमी पार्टी के कोषाध्यक्ष प्रो कुलवंत राणा ने भी एक एक करके धर्मशाला के दर्जनों मसले उठाकर सरकार पर हमले किए। रविवार को बारिश के बीच सैकड़ों लोगों संग दाड़ी से निकली बदलाव यात्रा धर्मशाला शहर में कोतवाली से होते हुए चैतड़ू तक पहुंची। वहां से यह काफिला श्री चामुंडा जी के लिए निकला। वहां इस यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान जगह जगह आप नेताओं ने जनता से संवाद भी किया और लोगों के सवालों का जवाब दिया। आम आदमी पार्टी के कोषाध्यक्ष प्रो कुलवंत राणा ने कहा कि धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की एक भी र्इंट नहीं लगी है। स्थानीय विधायक ने अप्रैल में इसके काम की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस और भाजपा नेता शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कभी धर्मशाला, कभी देहरा और कभी शाहपुर के नाम पर पिछले 14 सालों में केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण शुरु नहीं हो सकता है। आप नेताओं ने सीएम जयराम ठाकुर को प्रदेश में अपने पांच काम गिनाने और विकास पर डिबेट की चुनौती भी दी।
बस एक मौका आप को दीजिए
सरकार ने गलू -त्रियुण्ड रोपवे का निर्माण करने का सपना लोगों को दियाया था लेकिन अभी तक इस रोपवे का निाम्रण नहीं हो सका है। पर्यटन स्थल मैकलोडगंज में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग परेशान हैं, लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया है। वहीं अंत में आप नेताओं ने जनता से विधानसभा चुनावों में एक मौका आम आदमी पार्टी को देने की मांग की।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top