खबर आज तक

Himachal

कांगड़ा: पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कच्छियारी गांव में महिलाओं को बांटे चेक

चलो गांव की ओर जन आशीर्वाद जन सम्पर्क विकास महिला सशक्तिकरण गांव के विकास निर्माण के लिए पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू गांव कच्छियारी में महिला मंडलों ग्रामीणों व नौजवानो से जनसमपर्क किया व नारी शक्ति को मजबूत करने हुए महिला बहनों को महिला मंडलों को अपनी पूर्व विधायक पेंशन से दस , दस हजार रुपए के नकद बैंक चैक दिए महिला बहनों को व बाड़ी बस्ती वीरता गांव की तरफ जाने वाले रास्ते के लिए तीन लाख रुपए दिए व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कच्छियारी गांव में दस साल से कोई भी विकास नही हुआ मै जनता से वायदा करता हु की विकास में कमी नहीं आने दूंगा मेरा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र मे आज भी मेरा किया हुआ विकास सर्वमाननीय है

जनता अपने मुंह से बोलती है अब पिछले दस सालो से कच्छियारी गांव में ही नही कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र मे विकास नाम पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है घोर अंधेरा छाया हुआ है अगर जनता का मुझे आशीर्वाद मिले तो कच्छियारी गांव को सिबरेज से जोड़ा जाएगा फसलों को बचाने के लिए गाय सेंचुरी बनाई जाएगी सोलर लाइट दी जायेंगी

कच्छियारी गांव में शमशान घाट पर सारे गांव की मांग थी कि शमशान घाट पर पानी पीने का उचित प्रबंध नही था अब तीन लाख रुपए देकर हैंडपंप पर मोटर लगाने के लिए पंचायत प्रधान को 3 लाख रुपए उपलब्ध करवाए है पानी का प्रबंध कर दिया गया है सारा गांव खुश हैं कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंदर विकास और तेज किया जायेगा

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top