खबर आज तक

Himachal

एनएच 3 हमीरपुर से मंडी का निर्माण कार्य को लेकर लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही

featured

एनएच 3 हमीरपुर से मंडी

एनएच 3 हमीरपुर से मंडी का निर्माण कार्य जैसे-जैसे गति पकड़ता जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं। कोट, ठाणा दरोगन, बारीं मंदिर में निर्माणाधीन कंपनी और लोगों के बीच विवाद के बाद अब ड्रेनेज सिस्टम को लेकर सपनेहड़ा में लोग परेशान हैं। लोगों ने सीधा आरोप लगाया है कि जिस कंपनी को एनएच निर्माण का टेंडर अवार्ड हुआ है, उसने सेबलेटिंग पर आगे दूसरी कंपनी को ठेका दे दिया है। ऐसे में अब निर्माण कंपनी लोगों की बात सुनने को तैयार नहीं है। निर्माण कंपनी की मनमर्जी से लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं। हमीरपुर से अवाहदेवी रोड पर स्थित सपनेहड़ा में लोग पानी निकासी को लेकर बन रही ड्रेनेज सिस्टम पर भड़क गए हैं।

ड्रेनेज सिस्टम का आधार और मकानों की लेबलिंग ऊपर नीचे होने से बारिश के दौरान निकासी नालियों का पानी मकानों में घुसने की चिंता सताने लगी है।  पीड़ित लोगों ने आशंका जाहिर की है कि कंपनी डीपीआर में दर्शायी नियमावली की अवहेलना कर मनमर्जी पर उतर आई है। सपनेहड़ा गांव के कुलदीप सिंह ने कहा कि बराड़ा स्कूल से आगे एनएच पर बन रही नालियों को लेकर नियमों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि डीपीआर के चैप्टर 2.5 के चार्ट में आरडी 155/561 और आरडी 155/540 के बीच ड्रेनेज सिस्टम बनाने का प्रावधान ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि उनके मकान के आगे करीब तीन फीट ऊंची नाली बनाकर पानी को उनके मकान के अंदर घुसने के लिए तैयार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी नाली बनानी ही है तो इसका लेवल नीचे होना चाहिए और वाटर लेवल के साथ ड्रेनेज का लेंटल आना चाहिए। वहीं इस बारे इस बारे में निर्माणाधीन कंपनी के साइट इंजीनियर मुकेश कुमार गुप्ता ने बार-बार फोन करने पर कॉल उठाना मुनासिब नहीं समझा। लेकिन दूसरे साइट इंजीनियर सुशील कुमार ने कहा कि बिल्ड अप एरिया में नालियां बनेंगी और बराड़ा स्कूल के पास भी बनेगी। डीपीआर के तहत ही कार्य हो रहा है, इसे बदला नहीं जा सकता।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top