खबर आज तक

Himachal

कम किराए में एचआरटीसी धर्मशाला करवाएगी हिमाचल के शक्तिपीठों के दर्शन, नवरात्र में शुरू होगी प्रथम धार्मिक यात्रा

एचआरटीसी धर्मशाला

मोनिका शर्मा, धर्मशाला

शरद नवरात्र के दौरान लोग परिवार सहित माथा टेकने के लिए शक्तिपीठों में पहुंचते हैं। लोगों के सफर को और भी आसान बनाने के लिए एचआरटीसी शक्तिपीठों की यात्रा करवाने जा रहा है। एचआरटीसी की माने,  तो लोगों को साधारण किराए में मां चिंतपूर्णी और ज्वालामुखी के दर्शन करवाए जाएंगे।

यह लग्जरी बस सेवा धर्मशाला से आरंभ की जाएगी। इसके लिए लोगों को ऑनलाइन बुकिंग करवानी पड़ेगी। प्रथम दर्शन सेवा योजना के तहत कांगड़ा और ऊना जिला स्थित दो बड़े शक्तिपीठों के लिए परिवहन निगम लग्जरी बस सेवा शुरू करेगा।

यह लग्जरी बस पर्यटन स्थल धर्मशाला से चिंतपूर्णी और ज्वालामुखी के लिए चलेगी। खास बात यह है कि श्रद्धालुओं को लग्जरी बस में साधारण किराया लिया जाएगा। दोनों शक्तिपीठों में दर्शन करवाने के बाद लग्जरी बस श्रद्धालुओं को वापस धर्मशाला पहुंचाएगी ।

कुछ इस तरह से होगा रूट चार्ट लग्जरी बस धर्मशाला से सुबह 8 बजे चिंतपूर्णी के लिए रवाना होगी जो 10:30 बजे चिंतपूर्णी पहुंचेगी, यहां श्रद्धालु 2 घंटे तक मां चिंतपूर्णी के दर्शन कर सकेंगे ।

यह बस 12:30 बजे ज्वालामुखी के लिए रवाना होगी और 2 बजे पहुंचेगी, यहां यात्रियों को दर्शन करवाने के बाद शाम 4 बजे यहां से धर्मशाला के लिए निकलेगी।

इस तरह श्रद्धालु शाम साढ़े 5 बजे तक धर्मशाला पहुंचेंगे। इस पूरे रूट का किराया प्रति यात्री 400 रहेगा। यह बस सेवा नवरात्र के दौरान 21 अक्तूबर से शुरू होगी।

इसकी पुष्टि करते हुए धर्मशाला डिपो के आरएम साहिल कपूर ने बताया कि इसके लिए लोगों को ऑनलाइन बुकिंग करवानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि प्रथम दर्शन सेवा योजना के तहत कांगड़ा और ऊना जिला स्थित दो बड़े शक्तिपीठों के लिए परिवहन निगम लग्जरी बस सेवा शुरू करेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top