खबर आज तक

Himachal

आजादी के संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता,विधायक विशाल नैहरिया ने स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव पर किया जागरूक

स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इस समय पूरे देश मे ‘स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। सरकार के इस अमृत महोत्सव में शिक्षकों की तरफ से बड़ा योगदान दिया जा रहा है। शैक्षणिक महासंघ की तरफ से भी राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शैक्षणिक संघ के अंतगर्त राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भारत माता पूजन दिवस मनाया गया। युवा विधायक विशाल नैहरिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला से प्रोफेसर प्रदीप कुमार ने बशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आगाज महासंघ की ओर से आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के निमित्त भारतमाता का पूजन, भारतमाता के चित्र पर पुष्पार्चन ‘व्याख्यान माला डालकर इसके साथ भारत माता का पूजन दीप प्रज्वलित उपस्थित मेहमानों ने भारत माता की आरती के गान के साथ किया। शैक्षणिक संघ के बशिष्ट उपाध्यक्ष डॉ० संजय पठानिया ने उपस्थित मेहमानों का उदवोधन के जरिए स्वागत किया और महासंघ के परिचय के साथ साथ इसका उद्देश्य के बारे में बताया, उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव व भारत माता के पूजन के बारे में बताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम प्रदेश भर में हजारों विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ० प्रदीप कुमार ने बताया कि भारतीय संस्कृति की महत्वता विश्व की देन व महानता पर प्रकाश डाला।

विधायक विशाल नैहरिया ने उपस्थित मेहमानों व छात्रों को भारतीय संस्कृति व इतिहास के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। इन्होंने बताया कि आजादी के संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता, कहा कि भारत के महान सपूतों की आहुतियों के बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ। इस 15 अगस्त को हम स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं। ऐसे में इस बार स्वतंत्रता का पर्व अमृत महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। इसमें समाज के सभी तबके लोग भागीदारी कर रहे है। छात्रों को जागरुक करके उन्हे भी बलिदानियों की गाथा के बारें में बताया जा रहा है। इस दौरान कार्यकम में महाविद्यालय धर्मशाला के प्रचार्य डॉ० राजेश शर्मा, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्विद्यालय शैक्षणिक संघ के अध्यक्ष डॉ० के राज, डॉ० संजय, डॉ० योगेश गुप्ता, डॉ० कुलदीप कुमार, डॉ० नरेंद्र पांडे, महासंघ इकाई धर्मशाला की अध्यक्षता डॉ० नीतू, डॉ० सचिव डॉ० पवन ठाकुर, डॉ० अमित कटोच, डॉ० पूजा कटोच, डॉ० मिथुन, शिल्पा धीमान, सोनिका, मीनाक्षी, सरोज, रितेश ठाकुर, निशांत धीमान, डॉ० सतीश सूद, सतपाल सिंह, प्रियंका शर्मा, सुशीला पठानिया, सुजाता आदि तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top