खबर आज तक

dharamshala

भाषण में वरूण तथा निबंध लेखन में प्रिया ने मारी बाजी 

भाषण में वरूण

धर्मशाला: भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला कांगड़ा द्वारा भारतीय भाषा उत्सव के उपलक्ष्य आयोजित भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सकोह के वरूण ने पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पासु की रितिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

वहीं राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के रजत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रिया शर्मा राजकीय महाविद्यालय शरण कॉलेज मटौर ने पहला स्थान डिंपल ठाकुर ने दूसरा स्थान तथा जीएवी कांगड़ा की रितिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वहीं कविता पाठ में शरण कॉलेज मटौर की योगिता, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की पलक ने दूसरा तथा जीएवी कांगड़ा की कृतिका ने तीसरा स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिमांशु मिश्रा कमिश्नर उपभोक्ता मामले द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया कार्यक्रम में प्रधानाचार्य यशपाल कोटिया बाल विद्यालय ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा मुख्यातिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

निर्णायक मंडल में डा वासुदेव, डाक्टर जुगल किशोर तथा डॉ ऋषि राम शामिल रहे। जिला भाषा अधिकारी अमित गुलेरी ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top