खबर आज तक

Himachal

मांगे न पूरी हुई तो विधानसभा का घेराव करेंगे समस्त जल शक्ति विभाग पैरा कर्मचारी INTUC 

विधानसभा का घेराव करेंगे

देश की सबसे बड़ी यूनियन के पैरा कार्यकर्ता व पैरा पॉलिसी के तहत रखे गए पैरा कर्मचारी MPW, पैरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर,जिनके साथ शोषण किया जा रहा है 3900,5500 देकर ये सिर्फ और सिर्फ शोषण है… ना हि कोई अवकाश व 6 घंटे बोलकर 8,9 घंटे duty लेना वहीं आपदा के समय दिन रात एक करके सेवाएं देना… जितना काम पैरा कर्मचारियों ने किया है उस काम के हिसाव से न उचित बेतन न हि कोई पॉलिसी।

इसलिए जल शक्ति विभाग पैरा कर्मचारियों INTUC अध्यक्ष महेश शर्मा ने साफ व कड़े शव्द मे सरकार को बताना चाहा है की अब ये शोषण नहीं सेहेंगे व जल्द से जल्द अनुबंध पर लाया जाए जो की 4 वर्ष का हो वहीं यूनियन ने उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री जी को भी याद दिलाया है की 3500,4000 वाली भर्ती बंद की जाएगी व उचित भर्ती करवाई जाएगी… तो सरकार इसपर भी अमल करें….

पैरा कर्मचारियों के भविष्य के बारे मे सरकार सोचे…. अन्यथा यूनियन घेराब करने पर मजबूर रहेगी… इस मोके पर महेश शर्मा (अंकुश ) के साथ उनकी सहयोगी टीम व पूरी यूनियन ने यह दावा किया है पॉलिसी न बनाये जाने पर उचित कदम यूनियन उठाएगी

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top