खबर आज तक

Himachal

लगघाटी के गोरू डूग में फटा बादल, 2 मकान बहे

बादल‌ फटा 

जिला कुल्लू में एक बार फिर से मौसम ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिला कुल्लू के लग घाटी के गोरू डूग में सुबह के समय बादल फट गया। इस कारण बादल फटने से दो मकान बह गई इसके अलावा पांच गौशाला भी पानी की चपेट में आई है गनीमत यह रही कि घटना में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके की और रवाना हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुल्लू में सूचना मिली कि लगवेली में कहीं पर बादल फट्टा है जिस कारण सरबरी जल स्तर बढ़ रहा है। जिस पर थाना प्रभारी ने दो पुलिस टीम को लगवेली की तरफ़ लोगों को सरबरी ख़ड्ड से दूर रहने के लिए सूचित करने के लिए तुरंत रवाना की। वही, लगघाटी के किसी इलाक़े से पुलिस टीम ने फ़ोन के माध्यम से बतलाया कि लगवेली की तरह कमांद से आगे सड़क लैंडस्लाइड के कारण बंद है। पुलिस टीम ने जब मानगढ़ पंचायत के उपप्रधान ख़्याल चंद से मोबाइल के माध्यम से बात की। तो उन्होंने बताया कि गोरूडुग नामक जगह में बादल फट्टा है। अभी तक प्राप्त जानकारी के समालंग में दो घर और 5 ग़ऊशाला बह गयी गई है।।लेकिन कोई जानी नुक़सान नही हुआ है। बादल फटने से सरबरी नाला में पानी बहुत अधिक आ गया है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि

लग वैली के गोरुडुग, फाटी, पिछली पटवार में बादल फटने के कारण छोरप पुल के पास दो मकान के अलावा पांच गौशाला बहने की सूचना है। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी प्रकार के जान माल व पशु धन को कोई नुक़सान नही हुआ है। प्रशासन की टीम मौके को रवाना होगी और नुकसान का भी जायजा लिया जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top