खबर आज तक

Himachal

SHIMLA : राज्यपाल ने किया आस्था शर्मा को सम्मानित, जीवन में आगे बढ़ने की दी प्रेरणा

राज्यपाल ने किया आस्था शर्मा को सम्मानित
featured

राज्यपाल ने किया आस्था शर्मा को सम्मानित

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आस्था शर्मा को राजभवन बुलाकर उनकी प्रतिभा का सम्मान किया। राष्ट्रीय युवा संसद की भाषण प्रतियोगिता में आस्था शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल कर हिमाचल को गौरवान्वित किया है। वह शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज, संजौली की बी.एस.सी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। राज्यपाल ने आस्था को हिमाचली टोपी, शॉल और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। आस्था और उनके माता-पिता के लिए यह गौरवमयी क्षण थे जब राज्यपाल ने उनसे भेंट करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया। आस्था के पिता मनमोहन शर्मा सेब बागवान हैं और माता रेखा शर्मा गृहणी हैं। वह शिमला जिले के कोटगढ़ के लोष्टा गांव से संबंधित हैं। राज्यपाल ने कहा कि विद्या अर्जन से ही व्यक्ति की प्रतिष्ठा है और विद्या कभी समाप्त नहीं होती।

उन्होंने आस्था को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महान लेखक, साहित्यकार, कवि व कलाकार इत्यादि अपनी प्रतिभा से ही जीवित रहते हैं। उन्होंने आस्था को और मेहनत कर जीवन में सफलता हासिल करने की प्रेरणा दी। शुक्ल ने कहा कि वह प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनी हैं। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’ अभियान को आरंभ करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटियों को आगे बढ़ने और प्रोत्साहित करने के अनेक प्रकल्प आरंभ किए हैं।

इसी का परिणाम है कि आज हमारी बेटियां अपनी प्रतिभा से दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को मिलने वाले संस्कारों का श्रेय उनके माता-पिता और गुरुजनों को जाता है लेकिन, बच्चे अपनी मेहनत से श्रेष्ठता हासिल करते हैं। इस अवसर पर, आस्था की छोटी बहन भव्य शर्मा भी उपस्थित थीं जो अपनी बड़ी बहन से प्रेरणा लेकर उपलब्धि हासिल करना चाहती है। हिमाचल प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति चंद्र भूषण बरोवालिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top