खबर आज तक

Himachal

सीमा सड़क संगठन में तैनात चालक संतोष ठाकुर की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत

featured

सीमा सड़क संगठन

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत खदर के संतोष ठाकुर की मौत हो गई। संतोष ठाकुर सीमा सड़क संगठन में बतौर चालक सेवाएं दे रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक संतोष दो-तीन दिन पहले सोलंगवैली से दूसरे जवानों को राशन छोड़ने के लिए पदम गए थे। जब राशन छोड़कर वापस आ रहे थे तो पदम के पास सिंगला टॉप के समीप वीरवार दोपहर को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। अन्य साथियों ने उन्हें तुरंत डैड एमई रूम पहुंचाया गया। जहां से केलांग सिविल अस्पताल रेफर किया गया।

चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संतोष ठाकुर पिछले करीब 10 सालों से सेवाएं प्रदान कर रहे थे। उनके सेवाकाल का कार्य बहुत सराहनीय रहा। संतोष ठाकुर के आकस्मिक निधन से उनके गांव खदर सहित पूरे लडभड़ोल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पार्थिव शरीर अभी केलांग अस्पताल में ही है जिसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उसके बाद शव को उनके पैतृक गांव खदर ले जाया जाएगा। एसडीएम जोगिंदरनगर केके शर्मा ने कहा कि बीआरओ के प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top