खबर आज तक

Himachal

शिक्षा मंत्री ने स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, पाठ्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के प्राचीन इतिहास को जोड़ने के निर्देश

शिक्षा मंत्री

मोनिका शर्मा, धर्मशाला 

अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान जिला कांगड़ा में पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में चल रही गतिविधियों की भी जानकारी ली ।

इस बैठक में मुख्य संसदीय सचिव (शिक्षा) आशीष बुटेल,अध्यक्ष हि० प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड डॉ० निपुण जिंदल, सचिव हि० प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड डॉ० मेजर विशाल शर्मा, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट धर्मेश रामोत्रा, उप निदेशक शिक्षा उच्च / प्रारंभिक व हि० प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे इस बैठक में शिक्षा मंत्री द्वारा निर्देश दिए गए कि हि० प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के प्राचीन इतिहास को जोड़ने के लिए राज्य स्तर के प्रबृद्ध इतिहासकारों की कमेटी का गठन कर तैयार विषयों को भी पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाए बैठक में शिक्षा मंत्री द्वारा निर्देश दिए गए कि बोर्ड द्वारा मेधावी छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृति एवं मैडल के साथ-साथ ऐसे शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाए जिन विषयों में छात्रों ने उच्चतम अंक प्राप्त किए हों।

 

बोर्ड अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा बोर्ड के विभिन्न जिलों में बोर्ड द्वारा स्थापित पुस्तक वितरण केन्द्रों, बोर्ड के आवासीय परिसरों, शिक्षक सदन एवं अन्य किए जा रहे विकास कार्यों बारे शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया गया शिक्षा मंत्री एवं मुख्य संसदीय सचिव (शिक्षा) द्वारा हि० प्र० राज्य मुक्त विद्यालय व सम्बद्धता नियमों में किये गये सुधारों के साथ-साथ हि० प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा डिजी लॉकर की सुविधा और स्टार प्रोजेक्ट के अंतर्गत बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्यों और कार्यालय के आधुनिकीकरण पर हो रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई शिक्षा मंत्री द्वारा हि० प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संघ द्वारा उनके समक्ष उठाई गई कर्मचारीयों से सम्बन्धित विभिन्न मांगों को पूर्ण करने बारे आश्वासन दिया गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top