खबर आज तक

Himachal

बिलासपुर: बाड़ू देव भेल मेले की सांस्कृतिक संध्या लोक गायक काकू राम के गानों पर झूमे दर्शक

विनोद चड्ढा कुठेड़ा, बिलासपुर

बाड़ू देव भेल मेले की सांस्कृतिक संध्या चंबा के लोक गायक काकू राम ठाकुर के नाम रही। दीप प्रज्वलित से संध्या का आगाज हुआ तथा स्थानीय कलाकारों ने संध्या में खूब रंग जमाया। सबसे पहले स्थानीय महिला मंडलो ने अपने अपने अंदाज में बहेतर पस्तुतियाँ पस्तुत की के बाद महिलाओं ने ग्रुप सांग से देश भक्ति के गानों से लोगो को एकता ओर आखण्डता का अंदेशा भी दिया।उसके बाद स्कूली बचाओ ने ग्रुप डांस कर सबका दिल मोह लिया ।एकल डांस में भी छोटे बच्चों ने अपनी बहेतर पस्तुति दे कर सबका मन मोह लिया। मंच संचालक जाबेद अकबाल ने अपनी अदाकारी से शेरो शायरी से मंच में समा बांधा।

छोटे स्कूली बच्चो ने फिल्मी गीतों पर डांस पेश कर । इसके बाद स्टार ऑफ दी नाइट वॉलीबुड़ सिंगर राखी गौतम ने मंच संभाला और हिंदी, पहाड़ी, पंजाबी तथा हरियाणवी गीत गाकर दर्शकों को खूब झूमाया। राखी गौतम ने ‘आओ हजूर तुमको बहारों में ले चलूं…’, गीत के साथ शुरुआत की। इसके बाद ‘आंख उनकी यूं लड़ी यूं मेरी आंख से…’, ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में…’, ‘भला सिपाहियां डोगरिया…’, ‘तेरा मेरा प्यार बचपनो रा…’, ‘इक आधिया मंगवाई जा रे…’, ‘पानी री टंकी.
‘नीलमा-नीलमा…’, ‘उड़े जब-जब जुल्फें तेरी…’, ‘ओए होए कुड़ियां शहर दियां…’, और ‘ओ मेरी प्रीटी जिंटा कीथी चली तू…’, इत्यादि एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया।उन्होंने हिंदी पंजाबी ओर पहाड़ी गाने गा कर पंडाल में समा बंधा।

रात नो बजे इस रात्रि सांध्य के स्टार कलाकार काकू राम ठाकुर ने गुरु वंदना से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इसके बाद एक के बाद एक पहाड़ी, चंबयाली, पंजाबी गीतों से दर्शकों को खूब नचाया। काकू ने मित्रा दा नां चलदा, चिट्टा चोला तेरा काला डोरा, कुंजु चंचलों, तेरे पिछे मित्रां दी नींद गई, शालू रे क्वाटरा लगी रौनका से दर्शकों को खूब नचाया। काकू ने अपनी एलबम दिलदारा, ¨मजर, गोर रंग वालिए के गीतों पर भी रंग जमाया, जिस पर पूरा पंडाल नाच उठा।

इस बाड़ू देव भेल मेले की सांस्कृतिक संध्या में सदर बिधायक सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मेला कमेटी की ओर कमेटी प्रधान ज्योति प्रकाश ने उन्हें शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पार्षद विमला देवी, उर्मिला कौशल,प्रधान पंतेहड़ा नीरज,नैना देवी गौ सदन कुठेड़ा अध्यक्ष सुरेश ठाकुर,ब्यापार मंडल प्रधान राकेश सोनी, स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य जगदीप सिंह ,स्वस्थ बिभाग कर्मचारी,पुलिस प्रसासन,लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी समस्त पंचायत सदस्य आदि मौजूद थे।

इस मौके पर जिला पार्षद विमला देवी,उर्मिला कौशल,प्रधान पंतेहड़ा नीरज,नैना देवी गौ सदन कुठेड़ा अध्यक्ष सुरेश ठाकुर,ब्यापार मंडल प्रधान राकेश सोनी, स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य जगदीप सिंह. ओहिल इंटरनेशनल की प्रधानाचार्य बनिता रनौत, त्युंन खास के उपप्रधान तिलक,मोरसिंघी पंचायत के प्रधान अमर सिंह,
बीडीसी सदस्य भलस्वाय सत्य देवी,स्वस्थ बिभाग
कर्मचारी,पुलिस प्रसासन,लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी,वन विभाग और समस्त पंचायत सदस्य आदि मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top