जहरीला पदार्थ निगलने से युवक की मौत हो गई। पंचनामे के बाद शव स्वजनों को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस, पंजाब में चल रहे मामले में कोर्ट में पेश न होने पर वीरेंद्र कुमार सुपुत्र कश्मीर सिंह निवासी गुरनबाड़ वार्ड नंबर चार को गिरफ्तार करने आई थी। वीरेंद्र कुमार अपनी पत्नी के साथ घर से दूर कनोल में किराये के कमरे में रह रहा था। पुलिस जिस वक्त वीरेद्र कुमार के घर गई तो उस वक्त उसकी गर्भवती पत्नी मौजूद थी। पुलिस अपने साथ वीरेंद्र कुमार की पत्नी को गिरफ्तार कर थाने ले गई और पुलिस ने जब वीरेंद्र को बुलाया तो वीरेंद्र ने पत्नी से बिछुड़ने व पुलिस गिरफ्तारी की डर से जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
असल में मामला यह है कि पंजाब में वीरेंद्र काम करता था और वहीं रहता था वहां पर वीरेंद्र को जिस युवती से प्रेम हुआ उसकी आयु 18 साल से कम थी और पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। लड़की के माता पिता ने भी मामला दर्ज करवाया था। पंजाब पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी, आरोपित कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। ऐसे में वीरेंद्र ने लड़की की आयु पूरी होने के बाद उससे उसी लड़की से विवाह कर लिया था और यहीं कनोल में किराये का कमरा लेकर रह रहा था।
यह बोली मृतक की माता
मृतक की माता संतोष कुमारी ने बताया बुधवार को पंजाब पुलिस उनके घर आई और बेटे के बारे में पूछ रही थी तो मैंने बताया वह आजकल कनोल में रहते हैं और पंजाब पुलिस के कर्मचारी मुझे कुछ बताए ही वापस चले गए।
मृतक की पत्नी पूनम ने यह बताया
मृतक की पत्नी 19 वर्षीय पूनम ने बताया पिछले कल सुबह बुधवार मेरे घर पंजाब से तीन पुलिसवाले कर्मचारी आए उस समय मेरे पति घर पर नहीं थे। मैंने पंजाब पुलिस को पति का इंतजार करने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माने मैं प्रेग्नेंट हूं। मुझे जबरदस्ती मेरे घर से अपने साथ ले आए और मेरे पति को फोन पर धमकी दी आप जल्दी पहुंचे। मेरे पति पंजाब पुलिस की धमकी से डर गए और उन्होंने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई उन्होंने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
यह बोले मृतक के पिता
मृतक के पिता कश्मीर सिंह ने बताया हमारा परिवार बहुत ही गरीब है। उनकी चार लड़कियां और एक ही लड़का था। घर में कोई कमाने वाला नहीं। लेकिन पंजाब पुलिस के डर से उसने जहरीले पदार्थ का सेवन करके उसकी मृत्यु हो गई। प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है हमें इंसाफ दिलवाया जाए।