CM Sukhu: इंदौरा को करोड़ों के तोहफे, मुख्यमंत्री ने दौरे के दौरान किए कई उद्घाटन-शिलान्यास
डमटाल। मुख्यमंत्री सुखवविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को इंदौरा दौरे के दौरान आईटीआई भवन गंगथ का उद्घाटन कर बच्चों को समर्पित किया। यह भवन 536.17 लाख की लागत राशि से बनकर तैयार हुआ है, इसके साथ तारा खड्ड पर बने पुल जो कि 324.86 लाख की लागत से बना है, उसका भी मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया। इसके इलावा विधानसभा में शुरू होने वाले कार्यों का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया, जिन कार्यो का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया, उसमें घंण्डरां से रैहन रोड 2743.94 लाख,बाई इंदौरिया से मंड मियानी रोड 2301.81 लाख, मंदोली से टप्पा पलाह घाट 1204.13 लाख, गंगथ से घेटा रोड 897.65 लाख , मकरोली चंगराडा रोड 1251.99 , इंदौरा से काठगढ़ रोड 1257.65, बलीर से डैंकवां रोड 635.28 लाख सहित 7 सडक़ों का 12292.45 लाख की लागत से नवीनीकरण किया जाएगा।
इसके इलावा गंगथ बली में व बडूखर में उठाऊ पेयजल योजना का भी भी शिलान्यास किया गया जो कि 546.96 लाख की लागत से बनकर तैयार होंगे। इसके इलावा मंड क्षेत्र में 6 व इंदौरा में 19 ट्यूबवेल का शिलान्यास किया जाएगा, जो कि लगभग 1976 लाख से बनकर तैयार होंगे। साथ ही सूरजपुर खड्ड में बाढ नियंत्रण कार्य का भी 563.61 रूपए की लागत से किया जाएगा