पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। यहां सीर खड्ड पर बने नए पुल के ऊपर से एक अन्य राज्य के व्यक्ति ने सुबह के वक़्त छलांग लगा दी। बताया जा रहा है व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त शख्स घर से बच्चे के साथ बाहर निकला था। अचानक उसने पुल पर पहुंचकर आत्महत्या कर ली। बच्चा ऊपर पुल पर ही रोता रहा। इस पुल को बने अभी एक साल ही बीता है तथा यहां से छलांग लगाने की यह दूसरी घटना है। कुछ समय पहले इसी जगह से एक औरत भी छलांग लगा चुकी है।
किराये के मकान में रहता था बदायूं निवासी आस्कर
आज छलांग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान 37 वर्षीय आस्कर पुत्र मलखान वर्ष गांव कंदरपुर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। व्यक्ति काफी समय से घुमारवीं में पेंटर का कार्य करता था तथा गांव बड्डू में एक किराये के कमरे में अपने परिवार के साथ रह रहा था।
बच्चे के साथ निकला था घर से
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह व्यक्ति सुबह करीब 8:30 अपने बच्चे के साथ जा रहा था। अचानक पुल के ऊपर से छलांग लगा दी, जिसके बाद वह पुल के नीचे बने पक्के फर्श पर जा गिरा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच, शव का होगा पोस्टमार्टम
पुलिस उपअधीक्षक घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इसके बाद शव को स्वजन के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया मामले की जांच की जा रही है।