खबर आज तक

Himachal

मोहाली में नशे की ओवरडोज से हिमाचल के युवक की मौत, किराये के मकान में रहता था नवीन, आज पोस्टमार्ट

नशे के दलदल में फंस कर नौजवान मौत के मुंह में जा रहे हैं। न चाहते हुए भी युवा नशे की जंजीरों में इस कदर फंस जाते हैं कि फिर वह उससे बाहर नहीं निकल पाते। नशे ने न जाने कितने घरों के चिराग बुझा दिए। सरकारों के दावों के बावजूद नशे खत्म नहीं हो रहा है, लेकिन नशे से जिंदगियां जरूर खत्म हो रही है।

नशे से मौत का नया मामला मोहाली के जीरकपुर में सामने आया है। यहां नशे की ओवरडोज से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय नवीन सिसोदिया के तौर पर हुई है। वह मूलरूप से गांव डिडोर नहरा, मंडी (हिमाचल प्रदेश) का रहने वाला था। वह वर्तमान में जीरकपुर-पटियाला रोड पर स्थित लक्की ढाबे के नजदीक एक किराये के घर पर रहता था।

नवीन सुबह उस घर की सीढ़ियों पर बेसुध पड़ा हुआ था, वह औंधे मुंह गिरा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक नवीन शादीशुदा था, लेकिन नशे की लत की वजह से उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था। पुलिस ने जांच के बाद नवीन का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल डेराबस्सी की मार्चरी में रखवा दिया है। साथ ही पुलिस ने मृतक के स्वजनों को सूचना दे दी है, उनके आने पर आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने मामले में 174 के तहत कार्रवाई कर दी है।

एसएचओ दीपइंदर सिंह ने बताया कि पटियाला रोड पर स्थित लक्की ढाबे के नजदीक इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान की दूसरी मंजिल पर किराये के मकान में रहने वाले युवक नवीन का शव सीढ़ियों पर मिला था। पुलिस को इसकी सूचना राहगीर ने दी थी।

पुलिस इस मामले में शराब की ओवरडोज की बात कर रही है, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक की बाजू पर काफी निशान थे, जिससे लग रहा है कि वह मेडिकल नशा करता था। पुलिस के अनुसार मृतक शादीशुदा था और उसका एक साल का बच्चा भी है, लेकिन पत्नी साथ नहीं रहती थी। मृतक काफी समय से बेरोजगार था और जीरकपुर में अकेला ही रह रहा था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top