मोनिका शर्मा, धर्मशाला
एचपीसीए के क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच में होने जा रहे मैदान के टिकट 15 फरवरी से मिलना शरू हो जाएंगे। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बड़ी सूचना एचपीसीए की तरफ से आई है। एचपीसीए के ज्वाइंट सेक्रेटरी विशाल ने बताया कि एचपीसीए ने मैच की तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने बताया कि बार्डर-गावस्कर ट्राफी के लिए ऑनलाइन काउंटर 15 फरवरी से लगेंगे, जबकि ऑफलाइन काउंटर फरवरी के अंतिम सप्ताह में लगेंगे। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में स्टैंड की रेनोवेशन की जा रही है। इसके अलावा ग्राउंड में इंगलैंड से लाई गई खास तरह की घास तैयार हो रही है।
रेडिसन ब्लू में ठहरेंगे खिलाड़ी
दोनों टीमों के खिलाड़ी एचपीसीए के होटल रेडिसन ब्लू में ठहरेंगे। कंडी स्थित होटल में इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस माह 25 फरवरी के बाद खिलाड़ी आना शुरू करेंगे। इसका शेड्यूल अभी आना है।
इंगलैंड से लाई घास
स्टेडियम में इस तरह खास तरह की ग्रास लाई गई है। यह घास तरह से तैयार की जा रही है। इस घास की खासियत यह है कि जितनी अधिक सर्दी होगी, उतनी ही तेजी से यह बढ़ती है। मैदान में रेत बिछाने के बाद यह घास उगाई जा रही है। मैदान में सीटिंग कैपेसिटी पहले जितनी रहेगी।
चेन्नई की तकनीक से सूखेगा पानी
मैदान में सीसीआर तकनीक से पानी को सुखाने के लिए इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत भारी बारिश के बाद भी महज 15 मिनट में पानी को सुखा लिया जाएगा। अभी तक यह तकनीक चेन्नई के चिन्नास्वामी मैदान में थी। धर्मशाला इस तकनीक को अपनाने वाला दूसरा मैदान है।