हिमाचल के बीबीएन
हिमाचल प्रदेश के बीबीएन में अब वाहनों की पासिंग ऑटोमेटिक होगी। बद्दी के भटोली कलां में वाहन इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर तैयार किया जा रहा है। इसके बाद बीबीएन में सेंटर से पास हुई गाड़ियां ही मान्य होंगी। प्रारंभिक चरण में बीबीएन में यह सेंटर स्थापित किया जा रहा है। इसके बाद प्रदेश के अन्य बड़े जिलों में लगाने भी योजना है। यह सेंटर तीन माह के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें बड़े वाहन की 08:00 और छोटे वाहनों की 05:00 मिनट में पूरी स्कैनिंग हो जाएगी।
इंस्पेक्शन एंड ऑटोमेटिक सेंटर बनने से चार गाड़ियों की एक साथ पासिंग होगी। इसमें दो एलएमवी और दो एचटीवी वाहन होंगे। लेन पर चढ़ते ही गाड़ी की खराबी का पता चलेगा। उसे ठीक करने के बाद ही मशीन गाड़ी को पास करेगी। बद्दी के भटोली कलां में 17 करोड़ से सेंटर तैयार किया जा रहा है। इसके लिए ढाई एकड़ जमीन सरकार ने मुहैया कराई है। इसकी मशीनरी और भवन बनाने का कार्य केंद्र सरकार कर रही है। इस सेंटर का प्रदेश में बनाने का उद्देश्य वाहन को फिटनेस से होने वाली दुर्घटनाओं के ग्राफ को कम करना है।
सेंटर में चार लेन लग रही हैं। उधर, क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधीक्षक मदन शर्मा ने बताया कि तीन माह तक इस सेंटर का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसे वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा। संवाद सड़क हादसे होंगे कम सेंटर स्थापित होने से एक तो समय की बचत होगी। वहीं, वाहन का हर पार्ट को पासिंग के दौरान चेक किया जाएगा। सभी पार्ट सही पाए जाने पर फिटनेस सर्टिफिकेट दिया जाएगा। कई बार बार देखा गया है कि ट्रक का पहिया निकल जाता और रिम व एक्सल टूटने से भी दुर्घटनाएं हो जाती हैं, लेकिन अब पूरे ट्रक की मशीन के जरिए जांच की जाएगी। जो भी पार्ट खराब होगा उसके फिटनेस नहीं होगी। उस पार्ट को ठीक करने के बाद ही फिटनेस प्रमाण पत्र मिलेगा।