सीएम सुक्खू
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने पहले ही बजट में जहां लगातार बढ़ती बेरोजगारी की समस्या से निपटने और बेरोजगारों का ध्यान रखा है। वहीं टूरिज्म पर फोकस करके सीएम सुक्खू प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे। यह बात जिला कांगड़ा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज कुमार पंकु ने रविवार को जारी प्रेस बयान में कही। पंकज कुमार ने कहा कि कोरोना काल के बाद बेरोजगारों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। प्रदेश सहित जिला कांगड़ा की बात करें तो बेरोजगारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीएम सुक्खू ने पहले ही बजट में 90 हजार को रोजगार देने की बात कही है, जिसमें 25 हजार को सरकारी क्षेत्र, जबकि शेष को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने की बात कही गई है। पंकज कुमार ने कहा कि सीएम सुक्खू ने पहले ही बजट में आम जन के हितों को ध्यान रखा है। मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी में इजाफा किया गया है। वहीं प्रदेश में महिलाओं को 1500-1500 रुपये देने की भी बात कही है।
पंकज ने कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल बनाने के लिए सीएम सुक्खू का धन्यवाद करते हुए कहा कि कांगड़ा का मुख्यालय धर्मशाला पहले से दूसरी राजधानी में शुमार था, अब पूरा जिला टूरिज्म कैपिटल के तौर पर विकसित होगा। कांगड़ा में विश्वस्तरीय हवाई अड्डा बनने से रोजगार, उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र में विकास के साथ-साथ क्षेत्र की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। बड़ा एयरपोर्ट बड़े हवाई जहाजों के साथ बड़े अवसर भी लेकर आयेगा। जिला में अंतरराष्ट्रीय स्तर का गोल्फ कोर्स, पर्यटक ग्राम, ओल्ड एज होम, आइस स्केटिंग व रोलर स्केटिंग रिंक का निर्माण जिला के लिए विकास के अपार अवसर लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि बनखंडी में 300 करोड़ की लागत से चिडिय़ाघर का निर्माण तथा पोंग डैम क्षेत्र में वॉटर स्पोर्टस, शिकारा, क्रूज, यॉट जैसी सुविधाएं क्षेत्र के लोगों के जीवन में समृद्धि लाएगा।