खबर आज तक

Latest News

Amritpal Singh Arrest News: गुरदासपुर और लुधियाना में पुलिस का फ्लैग मार्च, 20 मार्च तक इंटरनेट बंद

Amritpal Singh Arrest News

कट्टरपंथ उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने अमृतपाल द्वारा भागने के वक्त इस्तेमाल की गई गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है.। साथ ही उसके कई सहयोगियों को भी हिरासत में ले लिया है. जालंधर में पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया. साथ ही पुलिस ने दावा किया कि राज्य में कानून की स्थिति सामान्य है. अमृतपाल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वहीं अमृतपाल सिंह के पिता ने दावा किया है कि पुलिस उनके बेटे को गिरफ्तार कर चुकी है. बता नहीं रही है, क्योंकि उसके ऊपर कई केस दर्ज किए जाने की तैयारी की जा रही है. पंजाब पुलिस ने जब्त की गई गाड़ियों से और गिरफ्तार किये गए लोगों के पास से हथियार, कृपाण और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय ने सोमवार तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला किया है. बठिंडा में पंडाब पुलिस ने अभी तक अमृतपाल सिंह के 20 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जबकि अमृतपाल सिंह अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के 6 से 7 बंदूकधारियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह तथा उसके समर्थकों के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई शुरू की थी और पुलिस ने सिंह के नेतृत्व वाले एक संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

जालंधर जिले में सिंह के काफिले को रोका गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. अधिकारियों ने कई स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी और रविवार दोपहर तक राज्य में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दीं. पुलिस ने शनिवार को सिंह के नेतृत्व वाले ‘वारिस पंजाब दे’ (डब्ल्यूपीडी) से जुड़े लोगों के खिलाफ ‘बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी घेराबंदी और तलाश अभियान (सीएएसओ)’ शुरू किया है, सिंह के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top