मोदी सरकार
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पवन खेड़ा मोदी सरकार के 9 वर्ष में घोषणा पत्र, मन की बात और जुमले काल्पनिक साबित हुए हैं। मोदी राज में देश का हर वर्ग विश्वासघात का शिकार हुआ है। शनिवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में पवन खेड़ा ने कहा कि पेट्रोल और सिलेंडर रेटस को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा भारत की तुलना पाकिस्तान और श्रीलंका से की जाती है। चीन को आंखें दिखाने दावा करने वाले पीएम मोदी ने 2 साल पहले ही चीन को क्लीन चिट दे दी है। मोदी कई बार चीन गए, लेकिन कभी चीनी राष्ट्रपति से आंखों में आंखें डालकर सवाल नहीं पूछ पाए।
पवन खेड़ा तंज कसते हुए कहा कि यह समझ नहीं आता कि मोदी पर उनके दोस्त की कृपा है या दोस्त पर मोदी की कृपा है। मोदी सरकार का 9 वर्ष का कार्यकाल काले अध्याय के रूप में गिना जाएगा। खेड़ा ने कहा कि जिस सीबीआई को पूर्व में भाजपा नेता पिंजरे का तोता कहते थे, वही सीबीआई अब पिटारे का सांप बन गया है।
खेड़ा ने कहा कि नए संसद भवन के उदघाटन के लिए राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति को न बुलाकर केंद्र सरकार राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति का अपमान कर रही है। पीएम मोदी ने संविधान की नींव पर हमला किया है। संविधान, संसद के दिल की धड़कन है, जिस पर पीएम हमला कर रहे हैं। खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि पीएम सोते ही नहीं है, उन्हें सोने से डर लगता है, क्योंकि मोदी को सपने में भी नेहरू ही नजर आते हैं।