प्रीति जिंटा ने परिवार
मकलोडगंज में बालीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने परिवार सहित तिबेतन धर्मगुरु दलाईलामा से आशीर्वाद लिया। प्रीति जिंटा अपने पति और भाई के साथ दलाईलामा के मकलोडगंज स्थित अस्थायी आवास पर मुलाकात करने पहुंची। प्रीति जिंटा आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का समर्थन करने के लिए इन दिनों इंडिया में हैं। इसी बीच उन्होंने अपने पति जीन गुडएनफ के साथ मकलोडगंज में दलाईलामा से मुलाकात की है। इस बात की जानकारी खुद प्रीति ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करके दी है। इन फोटोज में दोनों, दलाईलामा से बातचीत और हंसी- मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बालीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा पिछले कई सालों से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि अपनी पर्सनल लाइफ और आईपीएल की टीम को लेकर एक्ट्रेस हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। दलाईलामा से मिलकर मन को सुकून हिमाचल के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि दलाईलामा से मिलने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं। उनकी कृपा और धर्मगुरु दलाईलामा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, मन को बहुत सुकून मिला। विक्रमादित्य सिंह को अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल मकलोडगंज में होने वाले आगामी जीसीएम टूर्नामेंट में शामिल होने का तिब्बती अधिकारियों ने न्यौता दिया। मकलोडगंज दौरे दौरान बंदोबस्त अधिकारी कुंचोक मिगमार ने पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात की।