आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चंद्र बोस के पराक्रम दिवस पर नेता जी अस्थियां जापान से भारत लाकर डीएनए करवाने की मांग उठी है। रक्षक फाउंडेशन ने यह मांग उठाते हुए डीसी कांगड़ा डा. निपुण जिंदल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है।
फाउंडेशन का कहना है कि ऐसा करके नेता जी के परिवार को न्याय दिलाया जा सकता है। यही नहीं रक्षक फाउंडेशन और आजाद हिंद मिशन ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न देने की मांग भी बुलंद की है।
फाउंडेशन की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जग्गू नौरिया ने बताया कि दशकों से चले आ रहे प्रयासों के बावजूद नेता जी की शहादत की गुत्थी आज भी अनसुलझी है, जिसे जल्द सुलझाया जाए।
केंद्र सरकार से मांग…
.जापान के रेंकोजी मंदिर में रखी अस्थियां महान स्वतंत्रता सेनानी, आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की अस्थियां मानकर सम्मान सहित जापान से भारत लाई जाएं।
. नेता जी की बेटी की मांग पर विचार कर अस्थियों का डीएनए करवाया जाए।
. नेता जी सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न दिया जाए।