मुख्यमंत्री बाढ़ के कारण थुनाग बाजार में सड़क पर भर आए मलबे और कीचड़ की परवाह किए बगैर गाड़ी छोड़ क्षति निरीक्षण को पैदल ही निकले । उन्होंने थुनाग के पूरे बाजार का पैदल निरीक्षण किया।
हर दुकान-मकान को हुई क्षति का जायजा लिया। प्रभावितों से मिलकर बात की, उन्हें हौंसला और हर सम्भव सहायता का भरोसा दिया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बाजार से मलबा-कीचड़ हटाने के कार्य में और तेजी लाने को कहा।