हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिरमौर के सराहां में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने छठे वेतन आयोग के एरियर की पहली किस्त को भुगतान करने की घोषणा की है। पहली जनवरी 2016 से वेतनमान को पे रिवीजन करने की घोषणा की। इस घोषणा से दो लाख 21 हजार कर्मचारियों और एक लाख 90 हजार पेंशनरों को सीधा लाभ होगा। सरकार इसके लिए एक हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। बताया जा रहा है सरकार की इस घोषणा के बाद एरियर से कर्मचारियों को 50 से 80 हजार का लाभ होगा। कुल एरियर का कर्मचारियों व पेंशनरों को भुगतान करने के लिए 11 हजार करोड़ से 13 हजार करोड़ की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने जिला परिषद कार्यालयों में कार्यरत चार हजार से ज्यादा कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान देने की घोषणा की है। इसके अलावा बाहर वर्ष तक सेवाएं देने वाले पंचायत चौकीदार दैनिक वेतनभागी बनाए जाएंगे। पंचायत चौकीदारों के वेतनमान में 900 रुपये वृद्धि की घोषणा भी की गई। इसके अलावा खाद्य तेल पर एपीएल परिवारों को दस और बीपीएल को बीस रुपये अनुदान दिया जाएगा।
इसके अलावा प्रदेश में प्री प्राइमरी शिक्षा नीति बनाने की भी सीएम ने घोषणा की है। इसके तहत प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की जएगी। वहीं, निजी भूमि पर लगाए खैर के पेड़ों के कटान की प्रक्रिया को आसान बनाने पर सरकार काम करेगी।