लाहुल स्पीति:- हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में ग्राम्फु बातल मार्ग बहाल करना बीआरओ के लिए चुनौती का शबब बन गया है। भारी बारिश के कारण डोहरनी सहित तीन जगह नालों में आई बाढ़ से सड़क खड्ड में तब्दील हो गई हैं। वहीं, बीआरओ विभाग पर सड़क की बहाली में जुटा हुआ है। आज सुबह से ही सड़क बहाली का कार्य जारी है। बता दे की प्रशासन ने सभी राहगीरों को रेस्कयू कर लिया हैं। वहीं, कुछ पर्यटकों का सामान भी गाड़ियों में रह गया था। जिसे मजदूरों की मदद से पर्यटकों तक पहुंचा दिया गया है।
वाहन चालक नरेंद्र ने बताया कि रास्ता बहाल होता न देख अब वाहन चालक भी छतडू से मनाली आ गए हैं। कुछ एक वाहन चालक ही अब छतडू में रुके हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह मनाली आ गए हैं अब रास्ता खुलने के बाद ही अपने वाहनों को लेने छतड़ू जाएंगे। उन्होंने बताया की कई जगह सड़क का नामोनिशान ही मिट गया है। बीआरओ अब उन जगहों पर नए सिरे से सड़क निर्माण कर रहा है।