शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएससी अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बीते अप्रैल-मई माह में हुई इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के लॉग इन आईडी पर अपलोड कर दिया है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी बीएससी अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम के आधार पर मैरिट सूची जारी नहीं की है। सूचना के अनुसार अभी करीब 3 प्रतिशत विद्यार्थियों के प्रैक्टीकल सहित इंटरनल असैसमैंट के अंक नहीं आए हैं, जिस कारण अभी मैरिट सूची तैयार नहीं की है। सभी विद्यार्थियों के पूरे परिणाम आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन मैरिट सूची जारी करेगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेएस नेगी ने दी।