लाडली फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष ईशा महंत डोगरा एवं जिला उपाध्यक्ष भारती बहल की अगुवाई में शबनम ठाकुर , अंकिता गुप्ता , ध्रुवा व अन्य पदाधिकारियों ने बेटियों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने एवं रोकथाम के लिए जिला मंडी के गांव स्तर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ बेटा समझाओ अभियान छेड़ा गया है । बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, बेटा समझाओ अभियान के द्वितीय चरण में पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने लाडली फाउंडेशन को समर्थन एवं शुभकामनाएं दी । लाडली फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष ईशा महंत डोगरा एवं जिला उपाध्यक्ष भारती बहल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की जरुरत इसलिये पड़ी क्योंकि प्राचीन समय से भारत में लैंगिक असमानता थी और पुरुषप्रधान समाज था। महिलाओं को उनके अपने परिवार और समाज द्वार कई कारणों से दबाया गया तथा उनके साथ कई प्रकार की हिंसा हुई और परिवार और समाज में भेदभाव भी किया गया ऐसा केवल भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी दिखाई पड़ता है। महिलाओं के लिये प्राचीन काल से समाज में चले आ रहे गलत और पुराने चलन को नये रिती-रिवाजों और परंपरा में ढ़ाल दिया गया था। भारतीय समाज में महिलाओं को सम्मान देने के लिये माँ, बहन, पुत्री, पत्नी के रुप में महिला देवियो को पूजने की परंपरा है लेकिन इसका ये कतई मतलब नहीं कि केवल महिलाओं को पूजने भर से देश के विकास की जरुरत पूरी हो जायेगी। आज जरुरत है कि देश की आधी आबादी यानि महिलाओं का हर क्षेत्र में सशक्तिकरण किया जाए जो देश के विकास का आधार बनेंगी।