अवैध शराब
राजस्व जिला नूरपुर के उलैहडिय़ां, बसंतपुर, खानपुर में एक्साइज व पुलिस ने मिलकर की कारवाई
धर्मशाला। नकली शराब लाहण के खिलाफ एक्साइज और पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कांगड़ा जिला के बार्डर एरिया में सबसे बड़ा एक्शन हुआ है। राजस्व जिला नूरपुर में एक्साइज के डिप्टी कमिश्नर टिकम ठाकुर की अगवाई में चली इस मुहिम में हजारों लीटर कच्ची लाहण नष्ट की गई है, साथ ही यह जानलेवा शराब जब्त भी की गई है।
इलाके में ताबड़तोड़ छापे मारे गए हैं। मंगलवार को उलैहडिय़ां,खानपुर व बसंतपुर में डिप्टी कमिश्नर टिकम ठाकुर की अगवाई में चले आपरेशन में ठाकुरद्वारा पुलिस ने भी सहयेाग किया।
टिकम ठाकुर ने बताया कि संयुक्त आपरेशन में उलैहडिय़ां,खानपुर व बसंतपुर से 13 हजार लीटर अवैध शराब जब्त व नष्ट की गई है। ये सारे इलाके इस मामले में संवेदनशील माने जाते हैं। टीम की ओर से मारे गए छापों के दौरान पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
इस दौरान एएसआई चमन सिंह, कांस्टेबल नीरज और एचएचजी अशोक कुमार के अलावा सहायक आयुक्त जगदीश चंद, मुकेश कुमार और धीरज महाजन की छापेमारी टीम में राज्य कर अधिकारी जय प्रकाश, विशाल ठाकुर, चपरासी मोहिंदर, सुरिंदर, मुनीष, ड्राइवर गौरव, योगेश और संजय ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
टीम ने पहले भूलपुर उलैहडिय़ां से लाहण बरामद की। बुमला बसंतपुर से आरोपी कमल प्रीत के पास से भी लाहण बरामद की। आरोपियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश उत्पाद शुल्क अधिनियम 2011 की धारा 39 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
गौर रहे कि आबकारी विभाग की ओर से वर्ष 2023-24 के लिए राजस्व जिला नूरपुर के तहत शराब के ठेकों की पांच यूनिटों की नीलामी की है। आबकारी विभाग ने नूरपुर जिले की पांच यूनिटों के 108 ठेकों पर भी मानीटरिंग जारी रखी है। इन ठेकों से लगातार सैंपल लिए जाते हैं। रेट लिस्ट का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
गौर रहे कि नूरपुर राजस्व जिला में एक्साइज डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर टिकम ठाकुर ने पिछले काफी समय से अवैध काम करने वालों के खिलाफ मुहिम चला रखी है। आने वाले दिनों में यह मुहिम और तेज हो सकती है। फिलहाल टिकम ठाकुर के इस एक्शन से अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफिया में हड़कंप मच गया है।
अवैध काम करने वाले बचेंगे नहीं
राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपायुक्त टिकम ठाकुर ने बताया कि विभागीय टीमें इस अभियान को आगे भी जारी रखेंगी। अवैध शराब कतई नहीं बिकने दी जाएगी। ऐसे लोगों पर कड़ा एक्शन होगा। बाहरी इलाकों या घरों में तैयार लाहण यानी नकली शराब को भी किसी सूरत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। गौर रहे कि टिकम ठाकुर की गिनती एक्साइज डिपार्टमेंट के सबसे होनहार अधिकारियों में होती है।