अवैध खनन
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
अवैध खनन पर शिकंजा कसने में माइनिंग विंग धर्मशाला अहम भूमिका अदा कर रहा है। माइनिंग आफिसर राजीव कालिया की अगवाई में टीमें अवैध खनन रोकने वालों पर शिकंजा कस रही है। बीते अप्रैल से जून माह तक की बात की जाए, तो धर्मशाला माइनिंग आफिस के तहत अवैध खनन के कुल 276 केस सामने आए हैं।
इसमें पुलिस ने 214 व माइनिंग ने 62 मामले पकड़े हैं। इनसे पुलिस ने 947400 रुपए जुर्माना व फीस वसूली है, जबकि माइनिंग विंग ने 1 लाख चार सौ रुपए की फीस व जुर्माना वसूला है। इसी तरह मार्च अप्रैल की बात की जाए तो कुल 1282 मामले सामने आए हैं। इनमें पुलिस ने 802 मामले पकड़े हैं, जबकि माइनिंग विंग ने 456 मामले पकड़े हैं।
पुलिस ने करीब 44 लाख रुपए फीस व जुर्माना वसूला है, वहीं माइनिंग विंग ने 8 लाख फीस व जुर्माना वसूला है। इस बारे में माइनिंग आफिसर राजीव कालिया ने कहा कि अवैध खनन किसी सूरत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।